आगामी रबी सीजन में फसलों की बुवाई के लिए किसानों को उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार 28 सितंबर बीज पखवाड़ा चला रही है. बीज पखवाड़ा में किसानों को रबी फसलों की बुवाई में मदद करने और उनकी उपज बढ़ाने के लिए किसानों के लिए यह व्यवस्था की है. किसानों को उन्नत किस्मों के बीजों का वितरण पहले आओ पहले पाओ आधार पर किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से किसानों से अपील की गई है कि वो जल्द से जल्द बीजों की खरीदारी कर लें.
रबी सीजन के लिए फसलों की बुवाई का समय नजदीक है. अगले माह अक्तूबर से रबी फसलों गेहूं, जौ, चना, आलू, सरसों समेत अन्य फसलों की बुवाई का क्रम शुरू हो जाएगा. खास उन इलाकों में बुवाई शुरू हो जाएगी जहां धान की खेती नहीं की गई है. ऐसे में किसानों को अच्छे और सस्ती कीमत पर बीज देने के लिए राजस्थान सरकार ने पहल करते हुए 13 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक 15 दिनों के लिए बीज पखवाड़ा शुरू किया है.
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार भारतीय कृषि अनुसंधान निदेशालय सेवर भरतपुर में 13-28 सितंबर तक बीज पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसान अनुदान पर उन्नत किस्म के बीज "पहले आओ पहले पाओ" के आधार पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सरसों अनुसंधान निदेशालय सेवर से बीज हासिल कर सकते हैं. किसानों की मदद के लिए और बीज उपलब्धता आदि की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर -7597004107 भी जारी किया गया है.
बीज पखवाड़ा के दौरान मुख्य रूप से सरसों की उन्नत किस्मों को बीज किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जबकि, रबी सीजन के लिए कुछ अन्य फसलों को बीज भी किसान केंद्र से खरीद सकते हैं.
सरसों उपज खरीद के लिए केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 2023-24 के लिए 200 रुपये बढ़ाकर 5650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. उम्मीद जताई जा रहा है कि आगामी फरवरी-मार्च में एमएसपी को सरकार बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल कर सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today