रबी बुवाई के लिए हर रोज बढ़ती जा रही खाद की खपत, जानिए एक दिन में किसान कितनी खपा रहे उर्वरक

रबी बुवाई के लिए हर रोज बढ़ती जा रही खाद की खपत, जानिए एक दिन में किसान कितनी खपा रहे उर्वरक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों के लिए खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी. कई रैक खाद रास्ते में है, जो कुछ दिन में जिला मुख्यालयों और मार्कफेड सेंटर्स में पहुंच जाएगी. उन्होंने सिंचाई और बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
रबी बुवाई के लिए हर रोज बढ़ती जा रही खाद की खपत, जानिए एक दिन में किसान कितनी खपा रहे उर्वरक  हर दिन लगभग 27 हजार मीट्रिक टन डीएपी और यूरिया की बिक्री हो रही है.

मध्य प्रदेश में तेजी से रबी फसलों की बुवाई चलाई रही है, जिसके नतीजे में किसानों जमकर उर्वरकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. यही वजह है कि बीते 45 दिनों के अंदर किसानों ने 14 लाख मीट्रिक टन उर्वरक खरीदी है. जबकि, हर दिन लगभग 27 हजार मीट्रिक टन डीएपी और यूरिया की बिक्री हो रही है. उर्वरकों की बढ़ती जरूरत को देखते हुए राज्य सरकार ने 254 अतिरिक्त बिक्री केंद्र खोल दिए हैं. 

मध्य प्रदेश के गेहूं रकबे में गिरावट

मध्य प्रदेश में गेहूं की बुवाई टारगेट से काफी पीछे चल रही है. 8 नवंबर तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते साल की समान अवधि की तुलना में 11 फीसदी गेहूं के रकबे में गिरावट दर्ज की गई है. राज्य में गेहूं की बुआई 10.56 लाख हेक्टेयर दर्ज की गई है. जो पिछले साल 26.58 लाख हेक्टेयर थी. राज्य सरकार ने गेहूं की बुवाई बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जबकि, उर्वरकों की जरूरत पूरी करने के लिए नए केंद्र खोले जा रहे हैं.  

45 दिन में 14 लाख टन खाद बिकी

उर्वरकों की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश भर में उर्वरक बिक्री की नोडल एजेंसी मार्कफेड के 254 अतरिक्त बिक्री केंद्र खोले हैं. इस वजह से इस बार रबी सीजन में DAP-NPK से ज्यादा यूरिया की बिक्री दर्ज की गई है. जबकि, 45 दिन में किसान 14 लाख मीट्रिक टन डीएपी-एनपीके और यूरिया खरीद ले गए हैं. राज्य कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 अक्टूबर से अब तक 7.3 लाख मीट्रिक टन यूरिया की खरीद किसानों ने की है. जबकि, अब तक डीएपी और एनपीके की 6.1 लाख मीट्रिक टन बिक्री की गई है. 

हर दिन 16 हजार टन यूरिया खपाई जा रही  

आंकड़ों से पता चलता है कि मार्कफेड के सेंटर्स के जरिए किसानों को उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. हर दिन किसान 11,500 मीट्रिक टन डीएपी और एनपीके खरीद रहे हैं. जबकि, हर दिन किसान 16,000 मीट्रिक टन यूरिया खरीद रहे हैं. प्रदेश में डीएपी और एनपीके की 31 रैक एवं यूरिया की 20 रैक ट्रांजिट में हैं. वहीं, कालाबाजारी और अधिक मूल्य पर खाद की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ 40 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

किसानों के लिए खूब है खाद - सीएम 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य के किसानों के लिए खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी. पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता बनी हुई है. कई रैक खाद रास्ते में है, जो कुछ दिन में जिला मुख्यालयों और मार्कफेड सेंटर्स में पहुंच जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई और बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. रबी फसलों की बुवाई में किसानों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

Image

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT