scorecardresearch
DAP की जगह इस खाद का इस्तेमाल करें किसान, कम लागत में अधिक मिलेगी पैदावार

DAP की जगह इस खाद का इस्तेमाल करें किसान, कम लागत में अधिक मिलेगी पैदावार

डीएपी की तुलना में एसएसपी खाद बाजार में आसानी से उपलब्ध है. डीएपी के हर बैग में 23 किलो फास्फोरस और 9 किलो नाइट्रोजन पाया जाता है. यदि डीएपी के विकल्प के रूप में एसएसपी के 3 बैग और यूरिया के 1 बैग का प्रयोग किया जाए तो पौधों को 16 किलोग्राम कैल्शियम, 24 किलोग्राम फास्फोरस, 20 किलोग्राम नाइट्रोजन और 16 किलोग्राम सल्फर मिलेगा.

advertisement
DAP की जगह इस खाद का करें इस्तेमाल DAP की जगह इस खाद का करें इस्तेमाल

राजस्थान के कृषि विभाग ने किसानों को रबी फसलों के लिए डीएपी की जगह सिंगल सुपर फास्फेट (SSP) खाद का उपयोग करने की सलाह दी है. इससे लागत कम होगी, उत्पादन अच्छा होगा और क्वालिटी भी अच्छी होगी. सिंगल सुपर फास्फेट फास्फोरस युक्त खाद है, जिसमें 16 प्रतिशत फास्फोरस और 11 प्रतिशत सल्फर और कैल्शियम होता है. सल्फर की मौजूदगी के कारण यह खाद तिलहन और दलहन फसलों के लिए अन्य खादों की तुलना में अधिक लाभदायक है. इसमें सल्फर की मात्रा अधिक पाई जाती है. इसलिए एसएसपी का उपयोग करने से पौधों की वृद्धि के साथ-साथ जड़ों का विकास भी बेहतर होता है. फसल की क्वालिटी और पैदावार में भी बढ़ोतरी होती है. सल्फर की मौजूदगी के कारण फसलों में क्लोरोफिल अधिक बनता है जिससे प्रोटीन की मात्रा बढ़ती है.

एसएसपी का प्रयोग

डीएपी की तुलना में एसएसपी खाद बाजार में आसानी से उपलब्ध है. डीएपी के प्रत्येक बैग में 23 किलोग्राम फास्फोरस और 9 किलोग्राम नाइट्रोजन पाया जाता है. यदि डीएपी के विकल्प के रूप में एसएसपी के 3 बैग और यूरिया के 1 बैग का प्रयोग किया जाए तो पौधों को 16 किलोग्राम कैल्शियम, 24 किलोग्राम फास्फोरस, 20 किलोग्राम नाइट्रोजन और 16 किलोग्राम सल्फर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: गन्ने से इथेनॉल... खेती में पानी बचाने की मुहिम का क्या होगा? दुनिया में क्‍या है सिस्‍टम!

नैनो यूरिया, डीएपी का प्रयोग

विशेषज्ञों की सलाह है कि खादों की लागत कम करने और भूमि की उर्वरता और उत्पादन बढ़ाने के लिए नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जैसे नए लिक्विड उर्वरकों का प्रयोग किया जाना चाहिए. बेहतर होगा कि किसान खेतों में मिट्टी के नमूनों के टेस्ट के आधार पर तैयार मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार ही भूमि में खादों का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें: गुलाब के पौधे की छंटाई के बाद सूखने लगें टहनियां तो हो जाएं सावधान, तुरंत डालें ये खाद 

किसान एसएसपी क्यों खरीदें?

एसएसपी खाद डीएपी से सस्ती है और बाजार में आसानी से उपलब्ध है. डीएपी के प्रत्येक बैग में 23 किलो फास्फोरस और 9 किलो नाइट्रोजन पाया जाता है. यदि फसलों को फास्फोरस, नाइट्रोजन और सल्फर पोषक तत्व देने के लिए डीएपी सल्फर के विकल्प के रूप में एसएसपी + यूरिया का उपयोग किया जाता है तो डीएपी + सल्फर की तुलना में कम लागत पर अधिक नाइट्रोजन, फास्फोरस और सल्फर मिल सकता है. इसके लिए, यदि 1 बैग डीएपी + 16 किलोग्राम सल्फर के विकल्प के रूप में 3 बैग एसएसपी + 1 बैग यूरिया का उपयोग किया जाता है, तो अधिक नाइट्रोजन, फास्फोरस और सल्फर और भी कम लागत में लिया जा सकता है.