गुलाब का पौधा देखने में खूबसूरत लगता है और बगीचे में कई रंगों में खिले गुलाब किसी का भी दिल जीत लेते हैं. लेकिन गुलाब हमेशा बेस्ट रहे इसके लिए जरूरी है कि उसे पोषक तत्व लगातार मिलते रहें. हेल्दी गुलाब का पौधा न केवल अच्छी फसल देता है बल्कि कीड़ों और बाकी बीमारियों से भी दूर रहता है. यूं तो बाजार में कई तरह के उर्वरक मौजूद हैं लेकिन कौन से बेस्ट हैं, यह जानना भी बहुत जरूरी है. गुलाबे के पौधों को कौन सी खाद कब देनी, यह जानना बेहद जरूरी है.
सितंबर महीने के मध्य से लेकर अक्टूबर के मध्य तक जमीन की सतह से 30 सेंमी. ऊपर से गुलाब के पौधों की कटाई-छंटाई की जाती है. गमलों में लगे पौधों में इसी समय हर पौधा 4 से 5 टहनियां होनी चाहिए और हर टहनी की संख्या 5 से 6 होनी चाहिए. मिनिएचर, पोलिएन्था और लता गुलाबों में काट-छांट की कोई जरूरत नहीं होती है और सिर्फ सूखी टहनियां ही काटी जाती हैं.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में 12 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें बर्बाद, बारिश से 883 गांवों के 14 लाख किसानों पर बुरा असर
अक्सर ऐसा देखा गया है कि कभी-कभी कटाई-छंटाई के बाद गुलाब की कुछ टहनियां सूखने लगती हैं. ऐसे में आपको किस तरह की खाद की जरूरत पड़ेगी, यह जानना भी बेहद जरूरी है. सभी पौधों की ही तरह गुलाब को भी जिन मैक्रोन्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती हैं, उनमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम सबसे अहम हैं. लेकिन इसका प्रयोग कैसे करना है, यह जानना भी बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें-गुजरात में भारी बारिश से 7 हजार गांव और 17 शहरों में तबाही, पानी में गई करोड़ों की संपत्ति
अगर आप फास्फोरस डीएपी से देना चाहते हैं तो फिर डीएपी सिंगल सुपर फास्फेट की मात्रा का एक तिहाई हिस्सा डालें और यूरिया का भी 1/5 हिस्सा कम कर लें.
यह भी पढ़ें-अब राजस्थान में आधे रेट पर मिलेगी खेती की मशीन, सरकार ने शुरू की ये नई योजना
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today