पकड़ा गया सैकड़ों बोरी मिलावटी खादरबी सीजन आते ही किसान फिर से खाद के लिए लाइनों में लगे दिखने लगे हैं. खाद की किल्लत की वजह से देश के अधिकतर राज्यों में किसान परेशान हैं. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से आया है, जहां लगातार खाद की कमी के चलते किसानों को उसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. दरअसल, खाद की कमी के बीच कालाबाजारी शुरू हो गई है. कालाबाजारी करने वाले DAP /IFFCO की खाद में मिलावट करके बज़ारों में उसे ऊंचे दामों में बेच रहे हैं.
दही औधोगिक क्षेत्र में खाद में मिलावट करने वाले एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ हुआ है, जो खाद की जमाखोरी कर उसमें मिलावट कर बाजारों में बेच रहे थे. मौके से पुलिस ने सैकड़ों खाद की बोरियां, दो पिकअप लोडर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जो खाद की बोरी की जमाखोरी कर उसमें मिलावट कर उसे बाजारों में बेच रहे थे.
बता दें कि उन्नाव के दही थाना के औधोगिक क्षेत्र के पीछे के चोरी छिपे संचालित एक टीन सेट के प्लाट में खाद की जमाखोरी और भारी मात्रा मिलावट का गोरखधंधा चल रहा था. शुक्रवार रात कृषि अधिकारी ने जब मौके पर छापेमारी की, तो लोडर में लदी दर्जनों खाद की बोरियां और गोदाम में DAP /IFFCO की सैकड़ों सील पैक और खुली खाद की बोरियां बरामद हुईं. अधिकारियों ने मौके से खाद में मिलावट करने वाले गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया.
कृषि अधिकारी शंशाक चौधरी ने जब मामले में जांच पड़ताल की तो पता चला की खाद को लखनऊ की तरफ से लाकर इनकी जमाखोरी कर कालाबाज़ारी करने वाले उसमें मिलावट कर बेचा करते थे. जांच के बाद पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है जो इस गिरोह में शामिल थे. इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि मौके से 60 सील पैक, 82 खुली बोरियां खाद की बोरियां बरामद हुई हैं. (सूरज सिंह की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today