बीज, कीटनाशक समेत फसलों में इस्तेमाल होने वाले कई प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन तेजी से भारतीय बीज बाजार में पैर फैला रही है. बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के इरादे से कंपनी ने बेंगलुरू बेस्ड बीज कंपनी आईएंडबी सीड्स (I&B Seeds) का अधिग्रहण कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टल क्रॉप पहले भी 5 बीज कंपनियों समेत करीब 12 कंपनियों की हिस्सेदारी अपने नाम कर चुकी है. ताजा अधिग्रहण से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में तेज उछाल की संभावना जताई जा रही है.
एग्रोकेमिकल कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन (Crystal Crop Protection) ने सोमवार को कहा कि उसने भारत के सब्जी और फूलों के बीज क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए बेंगलुरु स्थित आईएंडबी सीड्स का अधिग्रहण किया है. क्रिस्टल क्रॉप के प्रबंध निदेशक अंकुर अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि दो प्रमुख शेयरधारकों से खरीदे गए शेयरों के साथ सौदा पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि हिस्सेदारी का ट्रांसफर पिछले सप्ताह दिवाली के दिन पूरा हुआ. हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है.
एजेंसी के अनुसार प्रबंध निदेशक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि यह अधिग्रहण हमारे 400 करोड़ रुपये के बीज कारोबार में 30 फीसदी का योगदान देगा. बता दें कि भारत का फूल और सब्जी बीज बाजार 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का है. अग्रवाल ने कहा कि कंपनी आईएंडबी सीड्स के प्रमुख ब्रांड 'इंडस' और 'एसपीएस' को बनाए रखेगी. उन्होंने कहा कि इंटीग्रेशन 6 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है.
प्रबंध निदेशक ने कहा कि सब्जी और फूलों के बीज सेगमेंट में विस्तार करके हम न केवल अपने उत्पादों में विविधता ला रहे हैं. जबकि, किसानों को हाई क्वालिटी वाले बीज देने की अपनी क्षमता को भी हम बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ऐसे बीज उपलब्ध कराना है जिससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो सके.
रिपोर्ट के अनुसार आईएंडबी सीड्स के प्रबंध निदेशक प्रवीण नूजीबेल ने कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी की फूल और सब्जी के बीजों की विरासत को क्रिस्टल क्रॉप के अधिक संसाधनों और वितरण मार्केटिंग के साथ जोड़ देगा. वहीं, आईएंडबी सीड्स के पार्टनर जॉर्ज बॉल ने कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी के रिसर्च और डेवलपमेंट को बड़े स्तर पर किसानों तक पहुंचने में मदद करेगा.
इस अधिग्रहण के जरिए क्रिस्टल क्रॉप तेजी से विस्तार करने के मोड में है. इससे पहले क्रिस्टल क्रॉप ने 2023 में कोहिनूर सीड्स से सदानंद कपास बीज पोर्टफोलियो और बायर से 2021 कपास, मोती बाजरा, सरसों और ज्वार पोर्टफोलियो खरीद चुकी है. कंपनी ने 2018 और 2022 के बीच सिंजेन्टा, एफएमसी और डॉव कोर्टेवा समेत कुछ दूसरी ग्लोबल कंपनियों के कई एग्रोकेमिकल और बीज ब्रांड का अधिग्रहण किया है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today