पंजाब के Department of Agriculture and Farmers’ Welfare ने रबी 2025-26 सत्र के लिए गेहूं के बीजों पर किसानों को विशेष सहायता देने की घोषणा की है. मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. जसविंदर सिंह ने बताया कि इस साल किसानों को गेहूं के बीजों पर प्रति क्विंटल 2000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. साथ ही, बाढ़ प्रभावित किसानों को दो हेक्टेयर तक के लिए मुफ्त बीज भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
डॉ. सिंह ने कहा कि किसानों को सब्सिडी का लाभ पाने के लिए विभाग के आधिकारिक पोर्टल (http://www.agrimachinarypb.com) पर पंजीकरण कराना होगा. केवल वही किसान सब्सिडी के पात्र होंगे जिन्हें विभाग की ओर से पात्रता प्रमाणित की जाएगी. मुफ्त बीज उन किसानों को दिए जाएंगे जो जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में सूचीबद्ध हैं.
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी की ओर से अनुशंसित गेहूं की किस्में जैसे PBW 826, PBW 869, PBW 824, PBW 803, DBW 222 आदि ही सब्सिडी योजना के तहत उपलब्ध होंगी. इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को एक हेक्टेयर तक सब्सिडी मिलेगी, जबकि बाढ़ प्रभावित किसानों को दो हेक्टेयर तक मुफ्त बीज दिए जाएंगे.
डॉ. जसविंदर सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर पोर्टल पर पंजीकरण कराकर इस योजना का पूरा लाभ उठाएं.
पंजाब सरकार प्रदेश में गेहूं के बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग एजेंसियों से संपर्क कर रही है. पनसीड के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो राज्य निजी डीलरों से अतिरिक्त स्टॉक खरीदने के लिए निविदाएं जारी करेगा. उन्होंने कहा, "हमने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), राष्ट्रीय बीज निगम और इफको को पत्र लिखकर अनुमान लगाने को कहा है कि वे हमें कितना गेहूं का बीज उपलब्ध करा सकते हैं."
पनसीड बाढ़ प्रभावित किसानों को गेहूं के बीज मुफ्त वितरित करने वाली नोडल एजेंसी है.
राज्य सरकार बाढ़ से व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त लगभग 5 लाख एकड़ कृषि भूमि की बुवाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए 74 करोड़ रुपये मूल्य के गेहूं के बीज बांटने की योजना बना रही है. किसानों को पीएयू की ओर से अनुशंसित किस्में मिलेंगी, जिनमें पीबीडब्ल्यू 826, पीबीडब्ल्यू 869, पीबीडब्ल्यू 824, डीबीडब्ल्यू 222, डीबीडब्ल्यू 187, एचडी 3226 और एचडी 3086 शामिल हैं.
पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही मची है. धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. अब किसानों को गेहूं की खेती पर आस है. इसलिए सरकार की ओर से गेहूं के बीज पर सब्सिडी दी जा रही है ताकि किसान गेहूं की खेती में आगे आएं और पंजाब अपना पुराना रिकॉर्ड फिर से कामय कर सके.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today