मध्य प्रदेश में इन दिनों खाद की सप्लाई और उपलब्धता को लेकर किसान उलझन में हैं. एक ओर राज्य सरकार दावा करती है कि प्रदेश में पर्याप्त खाद है और किसानों को लगातार बांटी जा रही है. वहीं, दूसरी ओर बिक्री केंद्रों पर किसानों की लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं और कहीं-कहीं तो उन पर पुलिस लाठियां बरसा रही है. कुछ दिन पहले रीवा जिले में किसानों पर बल प्रयोग का मामला सामने आया था. वहीं, अब भिंड में किसानों की लाठी से पिटाई का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
भिंड में एक पुलिसकर्मी ने खाद लेने के लिए कतार लगाकर खड़े किसानों पर लाठियां बरसा दी. किसान सुबह से केंद्र पर लाइन में लगे हुए थे. लेकिन ज्यादा भीड़ देखते हुए ड्यूटी पर तैनात कार्यवाहक प्रधान आरक्षक ने किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भिंड एसपी असित यादव ने लाठी बरसाने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया.
यह पूरा घटनाक्रम सोमवार का है. लहार के सहकारी साख समिति पर खाद वितरण का काम चल रहा था. बड़ी संख्या में किसान यहां खाद लेने के लिए पहुंचे थे. किसान कतार में रहकर खाद मिलने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, किसानों की भीड़ बहुत अधिक हो गई थी. किसानों की लंबी कतार होने की वजह से कुछ अव्यवस्था भी होने लगी. खाद वितरण केंद्र पर लहार थाने के पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.
इस दौरान केंद्र पर तैनात कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामराज सिंह गुर्जर ने किसानों को सही से कतार लगाकर बैठाने के लिए उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. वहां मौजूद अन्य किसानों ने इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए भिंड एसपी असित यादव तक पहुंचा तो, उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया. इसका आदेश भी भिंड एसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से जारी कर दिया गया.
बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी जिला कलेक्टरों को सही तरीके से खाद का वितरण करने का निर्देश दिया है. सीएम ने उन्हें चेतवानी दी है कि अव्यस्था होने पर कलेक्टर इसके जिम्मेदार होंगे. ऐसे में खाद वितरण पर अफसरों की नजर बनी हुई है. (हेमंत शर्मा की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today