गुजरात राज्य बीज निगम लिमिटेड ने राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल को गुरुवार को गांधीनगर में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 10.65 करोड़ रुपये का लाभांश चेक दिया. गुजरात सरकार के कृषि, किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के तहत चलने वाले गुजरात राज्य बीज निगम लिमिटेड ने कृषि मंत्री राघवजीभाई पटेल, कृषि राज्य मंत्री बच्चूभाई खाबड़, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एमके दास, गुजरात राज्य बीज निगम की अध्यक्ष और अतिरिक्त मुख्य सचिव अंजू शर्मा और प्रबंध निदेशक पीएस रबारी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री को यह लाभांश चेक दिया.
बता दें कि गुजरात राज्य बीज निगम अपने "गुराबिनी" ब्रांड के माध्यम से लगातार किसानों को हाई क्वालिटी बीज उपलब्ध करा रहा है, जिससे बेहतर पैदावार और खेती के विकास में मदद मिल रही है. वर्ष 2023-24 में गुजरात राज्य बीज निगम ने 2.92 लाख क्विंटल बीज का उत्पादन किया और लगभग 2.62 लाख क्विंटल बीज किसानों को कुशलतापूर्वक बांटे.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी कल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नवसारी जिले में वानसी-बोरसी में 'लखपति दीदी सम्मेलन' को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे राज्यभर में 25,000 से ज्यादा स्व सहायता समूहों (SHG) की 2.5 लाख से ज्यादा महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय सहायता राशि उनके खाते में भेजेंगे.
ये भी पढ़ें - NDDB 15 राज्यों में लगाएगा 10 हजार बायोगैस प्लांट, NGO के साथ मिलकर करेगा काम, जानिए पूरा प्लान
इसके अलावा वे गुजरात में दो और योजनाओं की शुरुआत करेंगे. पहली- अंत्योदय परिवारों की महिलाओं की आजीविका को बढ़ावा देने और उनकी आर्थिक स्वतंत्रता को मजबूत करने के लिए जी-सफल (गुजरात अंत्योदय परिवारों के लिए आजीविका बढ़ाने की योजना) और दूसरी- ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावशाली समाधानों के लिए ग्रामीण स्टार्टअप का समर्थन करने और सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए, G-MAITRI (ग्रामीण आय में परिवर्तन के लिए गुजरात मेंटरशिप और व्यक्तियों का त्वरण) योजना.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को गांधीनगर में राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग और लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन (एलसीआईएफ) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. इस क्रम में गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री के इस संकल्प को पूरा करने की उनकी प्रतिबद्धता जताते हुए यह कदम उठाया है.
इस समझौता ज्ञापन के साथ लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन टीबी रोगियों के साथ निक्षय मित्र के रूप में हाथ मिलाएगा और पोषण किट देकर टीबी मुक्त भारत में योगदान देगा. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ऋषिकेश पटेल मौजूद थे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विश्वास जताया कि अगर राज्य सरकार के प्रयासों में स्वैच्छिक संगठनों की प्रतिबद्धता को जोड़ दिया जाए तो प्रधानमंत्री का टीबी मुक्त भारत का सपना निश्चित रूप से साकार होगा. (एएनआई)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today