सर्दियों की बारिश से फसलों को होने वाले फायदे (AI तस्वीर)देश के कई राज्यों में पिछले दिनों हल्की बारिश हुई है, जिसके बाद धीमी हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में ये मौसम जहां आम लोगों को ठिठुरने पर विवश कर रहा है. वहीं, इस मौसम ने किसानों के चेहरे पर खुशी की इबारत लिख दी है. दरअसल, सर्दियों की बारिश (मावठ) रबी फसलों, विशेष रूप से गेहूं और सरसों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जो अक्टूबर से लंबे सूखे का सामना कर रही है. साथ ही इस बारिश से फसलों को कई फायदे होते हैं. आइए जानते हैं.
1. मिट्टी में नमी: सर्दी के दिनों में बारिश होने से मिट्टी में नमी बनी रहती है, जिससे फसलों को पर्याप्त पानी मिलता है और उन्हें सिंचाई की कम जरूरत पड़ती है, जिससे समय और पैसे दोनों बचते हैं.
2. फसलों को मिलता है पोषक तत्व: सर्दी वाली बारिश से मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों (जैसे नाइट्रोजन) को घोल देता है, जिन्हें फसलें आसानी से सोख पाती हैं और उनकी वृद्धि अच्छी होती है.
3. रबी फसलों के लिए वरदान: गेहूं, सरसों, मटर, चना जैसी रबी की फसलों के लिए यह नमी बहुत ज़रूरी है. सर्दी में होने वाली बारिश से दानों का आकार बढ़ता है और पैदावार अच्छी होती है. साथ ही ठंड और नमी के कारण गेहूं और मटर जैसी फसलों में खूब कल्ले निकलते हैं और अच्छी पैदावार की उम्मीद बढ़ती है.
4. पाला और ठंड से बचाव: हल्की बारिश या ओस की बूंदें फसलों को पाले (frost) के नुकसान से बचाती हैं और वातावरण को आरामदायक बनाती हैं, जिससे फसलों को ठंड से सुरक्षा मिलती है.
5. सिंचाई की लागत में कमी: प्राकृतिक बारिश होने से किसानों को महंगी सिंचाई (जैसे मोटर पंप) से छुटकारा मिलता है, जिससे लागत कम होती है.
कृषि एक्सपर्ट के अनुसार, गेहूं की फसल के लिए सर्दियों में होने वाली बारिश फायदेमंद होती है. इस मौसम में गेहूं के पौधों में खूब कल्ले बनते हैं, इसलिए यह समय फसलों में फुटाव के लिए सबसे अच्छा है. बारिश के कारण पोषक तत्व मिट्टी में घुल जाते हैं, जो फसल को सीधे मिल जाते हैं, क्योंकि इस मौसम में फसल की बढ़ोत्तरी के लिए जरुरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं.
वहीं, एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि अगर इस मौसम में ज्यादा बारिश होती है, तो रबी की फसलों को नुकसान हो सकता है. ज्यादा बारिश से खेतों में जलभराव हो सकता है, जिस कारण फसलों के पौधों की जड़ें सड़ सकती है और पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी. वहीं, तापमान ज्यादा बढ़ने पर फसलों को सूखे का सामना करना पड़ता है. ज्यादा तापमान से पौधों की बढ़वार रुक की सकती है और फसल की पैदावार में कमी देखने को मिलती है. सर्दियों के मौसम में तापमान और नमी दोनों सही होने पर ही रबी फसलों को फायदा होता है
Frequently Asked Questions (FAQs)
1. सर्दियों की बारिश को रबी फसलों के लिए वरदान क्यों माना जाता है?
- क्योंकि इससे मिट्टी में नमी बढ़ती है और गेहूं, सरसों, चना जैसी फसलों की पैदावार बढ़ती है.
2. किन रबी फसलों को सर्दियों की बारिश से सबसे ज्यादा फायदा होता है?
- सर्दियों की बारिश से गेहूं, सरसों, चना, मटर, जौ और मसूर को सबसे अधिक लाभ मिलता है.
3. क्या सर्दियों की बारिश से कीट-रोगों में कमी आती है?
- हां, हल्की बारिश से कुछ कीटों और रोगों का प्रकोप कम हो सकता है.
4. अधिक बारिश होने पर क्या नुकसान भी हो सकता है?
- हां, ज्यादा बारिश या जलभराव से फसल को नुकसान और रोग लगने का खतरा बढ़ सकता है.
5. किसानों को सर्दियों की बारिश के बाद क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
- जलभराव न होने दें, खेत की निकासी सही रखें और जरूरत के अनुसार टॉप ड्रेसिंग करें.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today