
पेड़-पौधे लगाने के शौकीन लोग घर में खूब गार्डनिंग करने लगे हैं. घर में पौधे लगाने वाले लोग फूलों के पौधे खासतौर पर लगाते हैं. अगर आप भी होम गार्डनिंग में रुचि रखते हैं और गुलाब का फूल लगा रखा है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि उनके पौधे में समय पर फूल नहीं खिलते अगर खिल भी गए तो बड़े नहीं हो पाते हैं. गुलाब के पौधे से खूब फूल पाने के लिए खास ट्रीटमेंट की जरूरत होती है. आइए जान लेते हैं कि पौधों का ख्याल कैसे रखा जाता है? ताकि उनसे मनमुताबिक फूल पाया जा सके.
आप सीधे जमीन में पौधा लगा रहे हैं या फिर गमले में रोप रहे हैं कलम और मिट्टी की सही जानकारी होनी चाहिए. किसी पुराने गुलाब के पौधे की अच्छी मैच्योर और ताजी कलम को तिरछा काटकर रोपना है. रोपने वाली मिट्टी बिल्कुल सूखी और भुरभुरी होनी चाहिए. मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ बढ़ाने के लिए इसमें वर्मी कंपोस्ट मिला लें. मिट्टी की जलधारण क्षमता को बढ़ाने के लिए रेत मिलाना ना भूलें. अब इसमें तिरछी कटी कलम को रोप दीजिए और हल्की सिंचाई कर दीजिए.
गुलाब के पौधों को सही खाद-पानी देना बहुत जरूरी है. रोपाई के बाद इस गमले को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां सूर्य का प्रकाश बराबर आता रहे. सिंचाई तभी करें जब मिट्टी की नमी सूखती दिखे, कभी भी गैर जरूरी सिंचाई नहीं करनी चाहिए, अधिक पानी की वजह से पौधे की जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है. खाद की बात करें तो शुरुआत में सरसों की खली देने से पौधों को उचित पोषण मिलता है. दो महीने के बाद पौधों को वर्मी कंपोस्ट देना जरूरी होता है. हर बार खाद देने के बाद सिंचाई बहुत जरूरी होती है ताकि खाद मिट्टी के साथ अच्छी तरह मिल जाए.
रोपाई और खाद-पानी के बारे में जानने के साथ ही कुछ और भी जरूरी काम होते हैं जो गुलाब लगाने वाले लोगों को जरूर करना चाहिए. गुलाब के जड़ के पास हर 15-20 दिनों में खुरपी की मदद से हल्की गुड़ाई जरूर करें इससे मिट्टी की ऐयरेशन बनी रहेगी और जड़ों को पोषण मिलेगा. साथ ही पौधे की सूखी पत्तियों और टहनियों की छंटाई करना जरूरी है इससे नई कोपलें फूटेंगी. इस तरह की देखभाल करने के कुछ ही दिनों में गुलाब के पौधे में ठीक-ठाक फूल आने लगते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today