हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग धान की कटाई करने के लिए तैयार हैं. खरीफ सीजन वाली फसलें कटाई के लिए तैयार होने जा रही हैं इसमें धान खास है. देश के अधिकांश इलाकों में धान की कटाई शुरू भी गई है तो वहीं कुछ किसानों को अभी भी कटाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. इससे हटकर बादलों ने भी अपना डेरा जमाए रखा है जो कभी भी आफत की बारिश बरसा कर खड़ी फसल बर्बाद कर सकता है. आप भी किसान हैं तो धान की कटाई जल्दी निपटा लें, ताकि बेमौसम बारिश से फसलों की सुरक्षा कर सकें. बहुत से किसानों की परेशानी ये है कि उन्हें पता नहीं है कि धान की कटाई करने का सही समय क्या होता है?
सही समय पर धान की कटाई करना किसानों के लिए फायदेमंद होने वाला है. आपको बता दें कि आप पौधे की पत्तियां देखकर पता कर सकते हैं कि धान की कटाई कब करनी है. सबसे पहले देखें अगर पत्तियां पीली पड़ने लगें तो इसकी बालियों पर गौर करें. बालियों को तोड़कर देखें अगर अंदर दाने परिपक्व हो गए हैं और वे दूधिया नहीं हैं तो आप कटाई कर सकते हैं. अगर दानों में अभी भी दूधियापन नजर आ रहा है तो 3-4 दिन और रुक सकते हैं.
धान काटने की तैयारी करने वाले किसानों को कुछ खास गलतियों से बचना चाहिए नहीं तो उनकी पूरी फसल तैयार होने के बाद भी बर्बाद हो सकती है. धान की खेती के लिए भरपूर पानी की जरूरत होती है, लेकिन जब फसल तैयार हो जाए तो पानी ही इसका दुश्मन बन जाता है. जब धान की फसल तैयार होने लगती है तो इसको और अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है. आइए जान लेते हैं कि कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: बाढ़ से जूझते किसानों के लिए 21वीं किस्त जारी, खाते में आए 171 करोड़ रुपये
अगर इन बातों को नजरंदाज कर दिया तो फसल नुकसान हो सकता है. धान की कटाई के बाद इसको सुरक्षित रखने की व्यवस्था करें. खेत की मेड काटकर रखें क्योंकि अगर बेमौसम बारिश हो भी जाए तो खेत में पानी ना भरने पाए. इन तमाम बातों का ध्यान रखते हैं तो धान की फसल को सुरक्षित तैयार कर पाएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today