Winter Plant Care: अगर Peace Lily में नहीं आ रहे फूल तो जल्दी कर लें ये काम, पढ़ें काम के टिप्स

Winter Plant Care: अगर Peace Lily में नहीं आ रहे फूल तो जल्दी कर लें ये काम, पढ़ें काम के टिप्स

जानें क्यों आपकी पीस लिली में फूल नहीं आ रहे और उन्हें वापस लाने के महत्वपूर्ण टिप्स. पौधे की उम्र, रोशनी, खाद और मिट्टी जैसी जरूरतों को समझकर अपनी पीस लिली को फिर से खिलने में मदद करें.

Advertisement
Winter Plant Care: अगर Peace Lily में नहीं आ रहे फूल तो जल्दी कर लें ये काम, पढ़ें काम के टिप्सपीस लिली के पौधों का ऐसे रखें ध्यान

सर्दियों में कई लोग यही परेशानी झेलते हैं-पौधा हरा-भरा तो रहता है, लेकिन सफेद खूबसूरत फूल नजर नहीं आते. असल में पीस लिली एक नाजुक हाउसप्लांट है और थोड़ी-सी गलत देखभाल से खिलना बंद कर देती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं! कुछ आसान बदलाव करके आप अपनी पीस लिली को फिर से फूलों से भर सकते हैं. आपको बता दें पीस लिली एक खूबसूरत इनडोर प्लांट है. इसकी बड़ी हरी पत्तियाँ तो सुंदर होती ही हैं, लेकिन सफेद फूल इसकी असली पहचान हैं. अब आइए जानते हैं ठंड में कैसे करें इसकी देखभाल.

पौधे की उम्र का असर

  • पीस लिली भी एक जीव है-इसकी भी उम्र होती है.
  • अगर पौधा बहुत पुराना है, तो उसमें फूल आना बंद हो सकता है.
  • बहुत छोटा पौधा (2–3 साल से कम) भी फूल नहीं देता.
  • अगर आपने कोई छोटा पौधा खरीदा है और खरीदते समय उसमें फूल आ रहे थे, तो शायद यह दुकानदार का दिया हुआ कोई हॉर्मोन (जिबरेलिक एसिड) है. यह अपने आप दोबारा नहीं खिलेगा. बस इसे थोड़ा समय दें, जैसे-जैसे यह बढ़ेगा, यह अपने आप खिल जाएगा.

पोषक तत्वों की कमी

अगर आपने पौधे को कई महीनों से खाद नहीं दी है या मिट्टी बहुत पुरानी हो गई है, तो पौधा कमजोर हो जाता है.

  • गर्मियों और बरसात में हर 3 हफ्ते में हल्की खाद दें.
  • हर 2–3 साल में पुरानी मिट्टी हटाकर नई मिट्टी डालें.
  • इससे पौधे को ऊर्जा मिलेगी और फूल आने लगेंगे.

कम रोशनी में नहीं खिलेगा पौधा

  • पीस लिली जंगल की जमीन पर उगती है, जहाँ हल्की-सी छनकर आने वाली रोशनी मिलती है.
  • अगर आपके घर में ये बहुत अंधेरे कोने में रखा है, तो यह फूल नहीं देगा.

क्या करें?

  • पौधे को ऐसी जगह रखें जहाँ तेज लेकिन सीधी धूप न आए.
  • दिन में कम से कम 6 घंटे हल्की, फिल्टर की हुई रोशनी मिले.
  • अगर पौधा बहुत अंधेरी जगह रखा था, तो अचानक तेज रोशनी में न रखें. धीरे-धीरे 5–7 दिनों में उसे नई जगह पर शिफ्ट करें.

रोशनी बदल सकती है, ध्यान रखें

कई बार हम पौधा नहीं हटाते, पर रोशनी अपने-आप बदल जाती है जैसे:

  • बाहर पेड़ बड़ा हो गया
  • खिड़की पर बेल उग गई
  • जाली या काँच गंदा हो गया

इन वजहों से भी पौधे तक रोशनी कम पहुंचती है. इसलिए समय-समय पर जगह और रोशनी की जांच करते रहें.

पीस लिली में फूल न आने के बड़े कारण

  • पौधा बहुत छोटा या बहुत पुराना
  • खाद की कमी
  • रोशनी कम मिलना
  • पुरानी मिट्टी

अगर आप ऊपर दिए गए आसान से बदलाव करेंगे, तो आपकी पीस लिली फिर से सफेद सुंदर फूल देगी.

ये भी पढ़ें: 

अब किसानों के लिए AAP का हल्ला बोल, मुआवजे के लिए बड़ा आंदोलन शुरू, जानें पूरी बात
Itchgrass: मक्का में ये घास बनी गंभीर खतरा, ICAR ने बताया कंट्रोल और बचाव के उपाय

POST A COMMENT