पीस लिली के पौधों का ऐसे रखें ध्यानसर्दियों में कई लोग यही परेशानी झेलते हैं-पौधा हरा-भरा तो रहता है, लेकिन सफेद खूबसूरत फूल नजर नहीं आते. असल में पीस लिली एक नाजुक हाउसप्लांट है और थोड़ी-सी गलत देखभाल से खिलना बंद कर देती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं! कुछ आसान बदलाव करके आप अपनी पीस लिली को फिर से फूलों से भर सकते हैं. आपको बता दें पीस लिली एक खूबसूरत इनडोर प्लांट है. इसकी बड़ी हरी पत्तियाँ तो सुंदर होती ही हैं, लेकिन सफेद फूल इसकी असली पहचान हैं. अब आइए जानते हैं ठंड में कैसे करें इसकी देखभाल.
अगर आपने पौधे को कई महीनों से खाद नहीं दी है या मिट्टी बहुत पुरानी हो गई है, तो पौधा कमजोर हो जाता है.
क्या करें?
कई बार हम पौधा नहीं हटाते, पर रोशनी अपने-आप बदल जाती है जैसे:
इन वजहों से भी पौधे तक रोशनी कम पहुंचती है. इसलिए समय-समय पर जगह और रोशनी की जांच करते रहें.
अगर आप ऊपर दिए गए आसान से बदलाव करेंगे, तो आपकी पीस लिली फिर से सफेद सुंदर फूल देगी.
ये भी पढ़ें:
अब किसानों के लिए AAP का हल्ला बोल, मुआवजे के लिए बड़ा आंदोलन शुरू, जानें पूरी बात
Itchgrass: मक्का में ये घास बनी गंभीर खतरा, ICAR ने बताया कंट्रोल और बचाव के उपाय
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today