अरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर गुजरात दौरे की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, "तीन दिन के दौरे पर गुजरात जा रहा हूं. वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा." केजरीवाल सबसे पहले उन किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवारों से मिलेंगे, जिन्हें पहले सरकारी कार्रवाई के नाम पर जेल भेजा गया था और जो अब जमानत पर रिहा हुए हैं.
वहीं, इस आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने दिया बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव बदलाव का द्वार खोलेंगे और 2027 में गुजरात में परिवर्तन होगा. आम आदमी पार्टी सभी नगर पालिकाओं, नगर निगमों, जिला-तालुका पंचायतों की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. विसावदर चुनाव के बाद पूरे गुजरात में एक नया माहौल बना है. वहीं, AAP पार्टी ने आरोप लगाया कि जामनगर के विधायक गोपाल इटालिया पर हुए जूता फेंकने के हमले में भाजपा सरकार की पुलिस और कांग्रेस ने मिलकर काम किया है.
उन्होंने बताया कि हद्दद में किसानों पर बहुत अत्याचार हुआ है, फिर भी किसान आंदोलन आगे बढ़ रहा है. किसान महापंचायत, गुजरात जोड़ो जनसभा से गुजरात के कोने-कोने में आम आदमी पार्टी मजबूत हुई है, गुजरात जोड़ो अभियान के तहत पूरे गुजरात से लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस के बीच होड़ लगी है कि कौन AAP को सबसे ज्यादा गाली देता है, कौन सबसे ज्यादा हमला करता है.
पंजाब में AAP सरकार ने किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये का मुआवजा दिया है, पर बेमौसम बारिश से नुकसान झेल रहे गुजरात के किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. गोपाल राय ने कहा कि अगर भाजपा सरकार किसानों को मुआवजा नहीं देगी तो हम किसान आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने राजकोट एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बयान दिया कि तीन दिनों के लिए गुजरात की यात्रा पर आया हूं, गुजरात की हालत बहुत बदतर होती जा रही है. भाजपा को भी पता है कि गुजरात की हालत बिगड़ती जा रही है, इसी कारण मंत्रिमंडल बदला गया है. वहीं, गलत तरीके से किसानों को जेल में भेजा गया है और किसान आत्महत्या कर रहे है. गुजरात में शराब और ड्रग्स का चलन बहुत बढ़ गया है. साथ ही केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि तीस साल से गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी के गठबंधन से गुजरात में सरकार चल रही है. (बृजेश दोशी की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today