Mogra Growth Tips: मोगरे के पौधे पर नहीं आ रहे फूल तो इस्तेमाल करें दो रुपए की यह चीज, फूलों से भर जाएगा पौधा

Mogra Growth Tips: मोगरे के पौधे पर नहीं आ रहे फूल तो इस्तेमाल करें दो रुपए की यह चीज, फूलों से भर जाएगा पौधा

मोगरा के पौधे की री-पॉटिंग (गमला/खाद बदलना) और प्रूनिंग (उसकी कटाई-छंटाई) भी उसकी ग्रोथ के लिए जरूरी है. एक बार इस प्रक्रिया से पौधे की ग्रोथ होने लगे तो आप इसपर फूलों को उगाने की कवायद कर सकते हैं.

Advertisement
मोगरे के पौधे पर नहीं आ रहे फूल तो इस्तेमाल करें दो रुपए की यह चीज, फूलों से भर जाएगा पौधामोगरे का पौधा (Photo/Pixabay)

मोगरा के पौधे पर फूलों की कमी से परेशान हैं? हो सकता है कि आपके मोगरे के पौधे की ग्रोथ बेहतरीन हो लेकिन उसपर फूल नहीं आ रहे हों. अगर आपके पौधे पर भी फूल नहीं आ रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे दो रुपए की चीज़ से अपने मोगरा के पौधे को हरा-भरा और फूलों से लदा बना सकते हैं. लेकिन उससे पहले बताते हैं कि अपने पौधे को स्वस्थ रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है.

सही समय पर री-पॉटिंग और प्रूनिंग है जरूरी
मोगरा के पौधे की री-पॉटिंग (गमला/खाद बदलना) और प्रूनिंग (उसकी कटाई-छंटाई) भी उसकी ग्रोथ के लिए जरूरी है. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि उसका सही समय क्या है. दरअसल मोगरा के पौधे की री-पॉटिंग और प्रूनिंग का सही समय फरवरी से अप्रैल और बरसात के सीज़न में होता है.

री-पॉटिंग के लिए आप पौधे को गमले से निकालकर 70 प्रतिशत मिट्टी हटाएं और नई मिट्टी तैयार करें. नई मिट्टी में 20% वर्मी कम्पोस्ट, 10% बोन मील और बाकी गार्डन की मिट्टी मिलाएं. पौधे को नए गमले में लगाएं और ध्यान रखें कि गमले के निचले हिस्से में सुराख हो.

पानी और धूप का ध्यान
पौधे को ट्रांसप्लांट करने के बाद 7-8 दिन तक उसे डायरेक्ट धूप से बचाएं. पौधे की मिट्टी में हल्की नमी हमेशा बनाए रखें. जब पौधे पर नई ग्रोथ नजर आए तब भी उसे डायरेक्ट धूप में न रखें. पौधे की ग्रोथ 2-3 इंच होने के बाद ही उसे धूप में रखें. इसके अलावा मोगरा के पौधे की नई ग्रोथ के लिए उसे ऊपर से हल्का सा काटें. इससे उसकी नई शाखें निकलेंगी और पौधा घना होगा.  

पानी की मात्रा कम करें
जब पौधे पर कलियां बनना शुरू हो जाएं तो पानी की मात्रा कम कर दें. इससे पौधा तेजी से फूल देगा. लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी का सरफेस एरिया ड्राई न हो जाए.

फिर करें देसी फर्टिलाइजर का इस्तेमाल
मोगरे के पौधे पर फूलों की बरसात के लिए चॉक का उपयोग करें. चॉक में कैल्शियम होता है जो पौधे के लिए बहुत जरूरी है. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चॉक को बारीक पीस लें. इसके बाद इसे पौधे की मिट्टी में मिलाएं. ध्यान रहे कि चॉक पौधे की जड़ से न मिले. आप यह उपाय एक महीने में दो बार करें. इससे आपके पौधे पर ज्यादा से ज्यादा फूल उगेंगे.
 

 

POST A COMMENT