कहा जाता है कि यदि बरसात साथ दे जाए तो खेतों से सोना उगता है. लेकिन, कई बार ऐसा होता नहीं. कई बार किसानों को खेती से मनमुताबिक लाभ नहीं मिल पाता. इसका कारण यह होता है कि किसान खेती की आधुनिक विधि को नहीं अपनाते और वे पारंपरिक तरीके से खेती करते हैं. कई बार पारंपरिक तरीके से की गई खेती आज की जलवायु के अनुकूल नहीं होती और किसानों को खेती करके कोई खास लाभ नहीं होता. ऐसा ही कुछ फरवरी में उगाए जाने वाले मक्के के साथ भी है. अगर इस दौरान किसान सावधानी नहीं बरतते हैं, तो उन्हें नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं कि बसंत सीजन यानी फरवरी में मक्के की खेती में ऐसे कौन से उपाय अपनाएं जाएं, जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है.
हमारे देश में मक्के की खेती साल में दो बार की जाती है. एक मानसून के साथ और दूसरी खेती बसंत ऋतु के आगमन में. कई किसान खेती की पुरानी परंपरा को नहीं छोड़ पा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें अच्छी पैदावार नहीं मिल पाती.
ये भी पढ़ें Black potato: शुगर फ्री होता है काला आलू, लैब रिपोर्ट में हो चुकी है पुष्टि
बिहार सरकार के कृषि विभाग ने बताया है कि फरवरी महीने में मक्के की खेती करते समय हमें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे कि बीजों की बुआई करने से पहले इसके लिए 75 प्रतिशत थीरम या 75 प्रतिशत कैप्टॉन WP2.5 ग्राम प्रति किलो के साथ बीजों का उपचार करें. इसके अलावा बीजों के साथ अनावश्यक रूप से उगने वाले खरपतवार की भी साफ सफाई करते रहें.
देश में पैदावार बढ़ाने के लिए बीजों की गुणवत्ता और कृषि यंत्रों के प्रयोग को बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है. किसानों को आधुनिक खेती सिखाने के लिए सरकार की बहुत सी योजनाएं युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं. आपको बता दें कि कृषि विज्ञान केंद्र ने बीते चार सालों में 60 लाख से अधिक किसानों को आधुनिक खेती करने का प्रशिक्षण दे चुकी है. सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति और कृषि उपज को बढ़ाने के लिए लगातार आधुनिक कृषि यंत्रों और खेती में प्रयोग की जाने वाली टेक्नोलॉजी के उपयोग को बढ़ाने का काम कर रही है. इसके अलावा खेती किसानी से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए कई तरह के टोल फ्री नंबर और वेबसाइट, पोर्टल की शुरुआत की है. इसी तरह से बिहार सरकार ने भी किसानों की मदद के लिए आधुनिक खेती को बढ़ाने पर जोर दिया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today