अमरूद उत्पादक किसान कटिंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान

अमरूद उत्पादक किसान कटिंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान

फरवरी और मार्च के महीने में भी अमरूद की खेती की जा सकती है. ठंड के मौसम में अमरूद की उपज इतनी अधिक होती है कि बाजार में कीमत भी कम हो जाती है, इसलिए लोग इसे गरीबों का सेब भी कहते हैं.

Advertisement
अमरूद उत्पादक किसान कटिंग करते समय रखें इन बातों का ध्यानअमरूद

अमरूद की सफल खेती कई प्रकार की मिट्टी और जलवायु में की जा सकती है. वहीं,अच्छे उत्पादन के लिए उपजाऊ बलुई दोमट मिट्टी अच्छी रहती है. पौधे लगाने का सही समय जुलाई और अगस्त का महीना होता है. हालांकि, जहां पर सिंचाई की व्यवस्था अच्छी हो, वहां फरवरी और मार्च के महीने में भी अमरूद की खेती की जा सकती है. ठंड के मौसम में अमरूद की उपज इतनी अधिक होती है कि बाजार में कीमत भी कम हो जाती है, इसलिए लोग इसे गरीबों का सेब भी कहते हैं.

अमरूद स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है. इसमें विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा विटामिन A तथा B भी पाए जाते हैं. फूल आने के लगभग 120-140 दिन बाद फल पकने शुरू हो जाते हैं. वहीं, अमरूद उत्पादक किसानों के लिए दिसंबर-जनवरी का महीना बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यही वो समय होता है जब अमरूद के पौधों की कटिंग करनी होती है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस दौरान पौधों की कटिंग में लापरवाही से किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना होती है.

सूख जाते हैं अमरूद के पौधे 

दरअसल, कई किसान अमरूद की कटिंग के समय कृषि विशेषज्ञों से सलाह नहीं लेते और बिना पूरी जानकारी लिए ही कटिंग कर देते हैं. किसानों द्वारा की गई ऐसी लापरवाही की वजह से पौधे सूख जाते हैं या फिर अगली बार फल का उत्पादन कम होने की संभावना होती है. जिससे किसानों को सीधे तौर पर नुकसान उठाना पड़ता है.

अमरूद के कटिंग पर निर्भर है अगली फसल

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अमरूद की अगली फसल कैसी होगी, यह काफी हद तक पौधे की कटिंग पर निर्भर होती है. दरअसल, अगर दिसंबर-जनवरी में पौधे की कटिंग कृषि विशेषज्ञों द्वारा बताए गए तरीके से की जाए तो अगली फसल का उत्पादन बेहतर होता है. लेकिन कई किसान इस दौरान जानकारी के अभाव में सावधानी नहीं बरत पाते हैं. जिस कारण पौधा सूख जाता है.

अमरूद के पौधों की कटिंग कैसे करें?

अमरूद की कटिंग करने के तुरंत बाद ही टहनी पर दवा का पेस्ट लगाया जाता है या स्प्रे किया जाता है. हालांकि, ऐसा करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से सलाह लेने पर किसानों को फायदा होगा. अमरूद की पौधों की हर साल कटिंग करने पर अगली पैदावार अच्छी होती है.

POST A COMMENT