सरकार किसानों के आर्थिक आय को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाती है. ये तो आप जानते होंगे, लेकिन सरकार किसानों को उन योजनाओं के बारे में जानकारी देने और आसान करने के लिए नए तकनीकों का भी इस्तेमाल करती है. इसी को देखते हुए 22 जून 2023 को केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi) के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया. यह मोबाइल ऐप किसानों को घर बैठे पीएम किसान स्कीम के लिए ई-केवाईसी करने में मदद मिलती है.
वहीं पीएम किसान का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना बेहद ही जरूरी होता है. अगर किसान इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं, तो उनकी पीएम किसान की किस्त रुक जाती है. ऐसे में जिन किसानों का पीएम किसान का ई-केवाईसी नहीं हुआ है वह इस मोबाइल ऐप से इन चार स्टेप्स की मदद से मिनटों में ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
1. प्ले स्टोर से पीएम किसान ऐप को डाउनलोड करे.
2. ऐप में आधार नंबर और बेनेफिशरी आईडी डालकर लॉगिन करें.
3. मोबाइल नंबर पर चार अंको का ओटीपी आने के दर्ज करें.
4. लॉगिन करते ही फेस ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के माध्यम अपनी ई-केवाईसी खो पूरा करें.
पीएम किसान मोबाइल एप की मदद से ई-केवाईसी करना हुआ आसान!
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) February 28, 2024
.
पीएम किसान मोबाइल एप के साथ किसान आसानी से घर बैठे फेस ऑथेंटिकेशन फीचर की मदद से बिना वन टाइम पासवर्ड और फिंगरप्रिंट के अपनी ई-केवाईसी कर सकते हैं।#PMKisan #PMKisan16thinstallment #PMKisanSammanNidhi pic.twitter.com/PU6WiDNpqx
कृषि मंत्रालय ने जिस मोबाइल ऐप को लॉन्च किया, उससे किसान घर बैठे आसानी से ई-केवाईसी कर सकते हैं. इसमें एक खास फीचर फेस ऑथेंटिकेशन की भी दी गई है. यह ऐप किसान के चेहरे को वेरीफाई करता है और उसी आधार पर पीएम किसान का पैसा उनके खाते में जमा कराया जाता है. पीएम किसान की बुधवार 16 वीं किस्त आ गई है, जिसमें यह खास तरह का मोबाइल ऐप बहुत किसानों के बहुत का आया.
पीएम किसान का नया ऐप उपयोग में बहुत आसान है, इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. ये ऐप किसानों को योजना और पीएम किसान खातों से संबंधित बहुत-सी महत्वपूर्ण जानकारी भी देगा. इसमें नो यूअर स्टेटस माड्यूल उपयोग कर किसान लैंडसीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी का स्टेटस जान सकते हैं.
यह केवाईसी वैसे ही है जैसे बैंक में खाता खोलने के लिए की जाती है. इसके लिए ग्राहक को बैंक में अपनी कुछ जरूरी कागजात जमा करने होते हैं. इसमें आधार सबसे जरूरी कागज होता है. इसी में मोबाइल नंबर भी आता है, जिसे केवाईसी में दर्ज कराना काफी जरुरी होता है. फिर इसी को आधार बनाते हुए केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाती है. पीएम किसान स्कीम के लिए भी यही नियम है. यह काम इलेक्ट्रॉनिक या ऑनलाइन तरीके से भी किया जाता है जिसे eKYC कहा जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today