खराब मौसम में फल और सब्जियों का ऐसे रखें ध्यानबागवानी और खेती में खराब मौसम अक्सर किसानों और बगीचे वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर देता है. बारिश, सर्दी, पानी की कमी या कीट-पतंग कभी-कभी फसल और पौधों को नुकसान पहुंचा देते हैं. लेकिन थोड़ी सी सावधानी और सही तरीके अपनाकर आप अपने बगीचे और फसल को सुरक्षित रख सकते हैं. इससे पैदावार बढ़ती है और नुकसान की संभावना कम होती है.
कई किसान शिकायत करते हैं कि मौसम बदलने के कारण उनकी फसल खराब हो जाती है. इसे रोकने के लिए कुछ आसान उपाय हैं. सर्दियों में फसल को बचाने के लिए आप ग्रीन नेट या पॉलीहाउस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पौधों को ठंड और कीट से बचाता है.
पानी की कमी से बचने के लिए बेहतर जल संचयन और सिंचाई के तरीके अपनाएं. इसके लिए ड्रिप सिस्टम और फव्वारा (Sprinkler) बहुत मददगार हैं. ड्रिप सिस्टम से पानी सीधे पौधों की जड़ों तक जाता है और जरूरत के अनुसार दवा भी पहुंचाई जा सकती है.
सही देखभाल से फसल लंबे समय तक स्वस्थ रहती है. ड्रिप सिस्टम से पानी और दवा बराबर मात्रा में मिलती है, जिससे पौधों में रोग नहीं लगता. समय-समय पर पौधों की जड़ों और पत्तियों की जाँच करें. सूखी पत्तियों और बीमार हिस्सों को तुरंत हटा दें, ताकि कीट और रोग बढ़ने का मौका न मिले.
सर्दियों और खराब मौसम में कीट और रोगों से बचाव के लिए कुछ उपाय बहुत जरूरी हैं. ग्रीन नेट पॉलीहाउस में पौधों के लिए अनुकूल वातावरण बनता है. इससे बिन मौसम भी सब्जियां उगाई जा सकती हैं.
कीट नियंत्रण के लिए सल्फोसल्फ्यूरान और मेटसल्फ्यूरान मिथाइल का उपयोग किया जा सकता है. साथ ही गोबर की खाद डालने से मिट्टी स्वस्थ रहती है और पौधों को ताकत मिलती है.
जानकार बताते हैं कि कृषि विभाग किसानों को लगातार जागरूक कर रहा है. किसी भी समस्या के समय टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर मदद ली जा सकती है. विभाग पौधों की देखभाल और कीट नियंत्रण के तरीके बताते हैं, जिससे किसान और बगीचेदार दोनों का काम आसान हो जाता है.
छोटी-छोटी सावधानियों से आप अपने बगीचे और फसल को सुरक्षित रख सकते हैं. सही पानी, समय पर दवा, पॉलीहाउस या ग्रीन नेट का इस्तेमाल, और मिट्टी की अच्छी देखभाल से पौधे स्वस्थ रहते हैं. इससे फल, फूल और सब्जियों की पैदावार बढ़ती है और नुकसान की संभावना कम होती है.
सही देखभाल और थोड़ी मेहनत से आपका बगीचा और खेत दोनों टेंशन फ्री रह सकते हैं. खराब मौसम भी अब आपके लिए चिंता का कारण नहीं बनेगा.
ये भी पढ़ें:
Green Fodder Plan: मई-जून में पशुओं के लिए चाहिए भरपूर हरा चारा तो शुरु कर दें तीन फसलों की तैयारी
पंजाब कैबिनेट का बड़ा फैसला, गन्ना किसानों को मिलेगी 68.50 रुपये प्रति क्विंटल सब्सिडी
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today