scorecardresearch
Gardening Tips: पौधे में पूरे साल आते रहेंगे फल और फूल, बस आपको डालना है प्लांट में ये लिक्विड

Gardening Tips: पौधे में पूरे साल आते रहेंगे फल और फूल, बस आपको डालना है प्लांट में ये लिक्विड

अगर आपको पौधों से फूल और फल चाहिए, तो यह जरूरी है कि आपको उनके लिए बेहतर पोषण का जुगाड़ करना होगा. फूलों की खूबसूरती तभी खिलकर आएगी जब उनकी मिट्टी में हर तरह का विटामिन और मिनरल होगा. ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे ही एक खाद के बारे में जो पौधे की ग्रोथ के लिए बेस्ट है.

advertisement
गार्डनिंग टिप्स गार्डनिंग टिप्स

घर को खूबसूरत बनाने और घर के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए आजकल कई लोग घर के आंगन, बालकनी और छतों पर गार्डनिंग करते हैं. शहर के लोगों में गार्डनिंग का शौक काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालांकि, होम गार्डनिंग के लिए आपके पास सही जानकारी होना बहुत ज़रूरी होता है. अगर आपको इसके बारे में सही जानकारी नहीं है, तो पौधे मुरझाने लगते हैं और फूल और फल आने कम हो जाते हैं. ऐसे में इससे घर की खूबसूरती के साथ ही फसलों के उत्पादन पर भी इसकी असर दिखने लगती है. ऐसे में आपको बेहतर खाद और पौधों की देखरेख की जरूरत होती है. आइए जानते हैं ऐसे ही एक खाद के बारे में जो पौधे की ग्रोथ के लिए बेस्ट है.

पौधों के लिए इस्तेमाल करें ये खाद

अगर आपको पौधों से फूल और फल चाहिए, तो यह जरूरी है कि आपको उनके लिए बेहतर पोषण का जुगाड़ करना होगा. फूलों की खूबसूरती तभी खिलकर आएगी जब उनकी मिट्टी में हर तरह का विटामिन और मिनरल होगा. इसके लिए आप यीस्ट पाउडर, ब्राउन शुगर और सफेद सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से फसलों और फूलों में बढ़ोतरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- प्याज के इन दो किस्मों का सस्ते में खरीदें बीज, घर बैठे मंगवाने का जानें आसान तरीका

खाद तैयार करने के लिए क्या करें

  • इस खाद को बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में एक कटे हुए आलू लें.
  • इसमें आधा छोटा चम्मच से यीस्ट पाउडर डालें.
  • इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच ब्राउन शुगर डालें.
  • फिर इसमें दो बड़ा चम्मच सफेद सिरका डालें.
  • अब इसमें 1 लीटर पानी डालकर इसे मिलाएं.
  • फिर इसे कम से कम 24 घंटे के लिए छोड़ दें.
  • इसके बाद आप इसे पानी की तरह पौधों में डालें.
  • इसके इस्तेमाल से आपके पौधे में तेजी से ग्रोथ होने लगेगा और उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी.

इन गलतियों के जरुर बचें

  • इस खाद को आप बार-बार इस्तेमाल ना करें.
  • इसे इस्तेमाल करते समय पौधे के आस-पास की मिट्टी को थोड़ा खोद लें.
  • इस खाद का इस्तेमाल करने के बाद आप कम से कम 24 घंटे तक पौधे में पानी ना दें.
  • आपको एक बात का ध्यान रखना है कि इस फर्टिलाइजर में शक्कर भी शामिल है. इसलिए पौधे के आस-पास चीटियां लग सकती हैं. ऐसे में उन पौधों को यह फर्टिलाइजर बिल्कुल ना दें जिनमें चींटियां बहुत लगती हैं.