Gardening Tips : अगर आप भी वेस्ट समझ के फेंक या बेच देते हैं अखबार, तो जानें गार्डनिंग में इसका कैसे करें इस्तेमाल

Gardening Tips : अगर आप भी वेस्ट समझ के फेंक या बेच देते हैं अखबार, तो जानें गार्डनिंग में इसका कैसे करें इस्तेमाल

अखबार यानी न्यूज पेपर जिसे लोग देश-दुनिया की खबरों को पढ़ने के बाद रद्दी मानकर या तो फेक देते हैं या बेच देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसी न्यूज पेपर को आप अपने होम गार्डनिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं गार्डनिंग में न्यूज पेपर का इस्तेमाल.

Advertisement
Gardening Tips : अगर आप भी वेस्ट समझ के फेंक या बेच देते हैं अखबार, तो जानें गार्डनिंग में इसका कैसे करें इस्तेमालक्या आप भी वेस्ट समझ के फेंक या बेच देते हैं अखबार

लोग अपने घरों में कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो कुछ समय बाद बेकार हो जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि एक बार इस्तेमाल के बाद ऐसी चीजें ज्यादातर किसी काम की नहीं रहती हैं. ऐसी ही एक अनोखी चीज है अखबार, जिसे लोग सभी देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए अखबार खरीदते हैं. वहीं न्यूज पेपर जिसे लोग पढ़ने के बाद रद्दी मानकर या तो फेक देते हैं या बेच देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसी न्यूज पेपर को आप अपने होम गार्डनिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां रद्दी अखबार का आप गार्डनिंग में कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं गार्डनिंग में न्यूज पेपर का इस्तेमाल.

न्यूज पेपर से करें मल्चिंग

न्यूज पेपर का इस्तेमाल आप गार्डनिंग में आसानी से कर सकते हैं. दरअसल मिट्टी के टेंपरेचर को मेंटेन करने के लिए मल्चिंग का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए आप घर पर रखे रद्दी अखबार की मदद से बिना पैसे खर्च किए मल्चिंग कर सकते हैं. कर सकती हैं. इसके लिए आपको न्यूज पेपर के छोटे-छोटे टुकड़े करके पौधों की जड़ों के आस-पास डालना होता है.

बना सकते हैं कम्पोस्ट खाद

न्यूज पेपर में कार्बन और नाइट्रोजन स्रोत पाए जाते हैं. ये दोनों पोषक तत्व पौधों को बढ़ाने में मदद करते हैं. ऐसे में आप कम्पोस्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए अखबार कर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप पेपर को फाड़ कर कम्पोस्ट तैयार करते वक्त मिला दें या फिर कम्पोस्ट कंटेनर की तली में बिछा दें. इस तरह अखबारों का इस्तेमाल करने से बेहतर खाद बनता है.

ये भी पढ़ें:- सरसों की फसल के लिए घातक है ये चार रोग, जानें लक्षण और रोकथाम के उपाय

ठंड से करता है पौधों का बचाव

सर्दी के दिनों में कई बार ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे पौधे प्रभावित होने लगते हैं. ऐसे में पौधों को ठंड और कोहरे से बचाने के लिए आप न्यूज पेपर का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं. आप न्यूज पेपर को पौधे के चारों तरफ लपेट सकते हैं. इससे पौधा अधिक ठंड यानी पाला से बच जाएगा. वहीं ऐसे करने से आपका पौधा अधिक ठंड से बच जाएगा.

खरपतवार को करता है कम

अगर आपके पौधों के बीच में खरपतवार उग आते हैं, जो जहरीले होने के कारण कई बार प्लांट को नष्ट कर देते हैं. ऐसे में आप अपने गार्डन को सुरक्षित रखने के लिए पॉट और पेड़-पौधों के आस-पास न्यूज पेपर को बिछाकर इसे गीली घास से ढक दें. ऐसा करने से खरपतवार जम नहीं पाते हैं और प्लांट बच जाते हैं.

सीड जर्मिनेशन में सहायक

न्यूज पेपर की मदद से आप कीड़े-मकौड़ों को भी दूर रख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने गार्डन में अखबार को बिछाना पड़ेगा. इसके अलावा आप सीड जर्मिनेशन प्रोसेस में भी अखाबर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह नमी को देर तक बरकरार रखता है. इसके अलावा कई बार गार्डन या छत पर पौधों को लगाने के लिए बीजों को बोते हैं. इन बीजों को पक्षी आकर उन्हें खराब कर देते हैं. ऐसे में बीजों को पक्षियों से बचाने के लिए आप अखबार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

POST A COMMENT