अमरूद बागानों में इन दिनों फल मक्खी (fruit fly) कीट का प्रकोप बढ़ गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य अमरूद उत्पादक राज्यों में किसान फल मक्खी कीट के हमले से उपज घटने और क्वालिटी में गिरावट की चिंताओं से परेशान हैं. फल मक्खी कीट के नियंत्रण के लिए राजस्थान कृषि विभाग के कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को उपाय बताए हैं. इसके अलावा उन्होंने फल उपज और क्वालिटी सुधार के साथ ही कीट नियंत्रण के तरीके भी किसानों को बताए हैं.
अमरूद के बागानों में इन दिनों फल ग्रोथ स्टेज पर है. ऐसे में राजस्थान कृषि विभाग की ओर से सवाई माधोपुर जिले के सुरवाल में सहायक कृषि अधिकारी विजय जैन ने अमरूद किसानों को फल मक्खी के प्रकोप से फसल बचाने के उपाय बताए हैं. सहायक कृषि अधिकारी विजय जैन कहा कि अमरूद बगीचों के अंदर फ़ल मक्खी के प्रकोप को देखा जा रहा है.
कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि बरसात की फसल लेते समय किसानों को सबसे ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. क्योंकि, बारिश के चलते इस फल मक्खी का प्रजनन तेज होता है और इसका प्रकोप भी बढ़ता है. उन्होंने कहा कि बागान में जब अमरूद के पेड़ पर फूल आते हैं या जब फल बनने की शुरुआती अवस्था होती उस समय फल मक्खी अंडे देती है. अंडे देने से फूल और पत्ती की पोषकता पर असर पड़ता है, जिससे फल का गूदा खराब होने लगता है. शुरुआत में यह दिखता नहीं है. ऐसे में किसान को पेड़ के फूलों पर ध्यान देने की जरूरत होती है.
किसान देखेंगे तो उन्हें पेड़ की पत्तियों और फूलों के साथ ही फलों पर काले रंग के निशान दिखते हैं. ऐसी स्थिति में अंदर से फल पूरी तरह सड़ जाता है तो इसके नियंत्रण के लिए सबसे अच्छा तरीका है ट्रैप सिस्टम लगाना.
फल मक्खी ट्रैप लगाने का सही तरीका है जमीन से 3-4 फीट ऊंचाई पर ट्रैप को लटकाना होता है. क्योंकि इसी ऊंचाई पर फल मक्खी उड़ती है. जब वह विचरण शुरू करती है तो इस ट्रैप में फंस जाती है. सहायक कृषि अधिकारी विजय जैन ने कहा कि किसान एक बीघा खेत के अंदर लगभग 5 ट्रैप सिस्टम लगा सकते हैं. खास बात ये है कि नर फल मक्खी कीट आसानी से इस ट्रैप के अंदर आ जाते हैं.
यह ट्रैप सिस्टम लगभग 2 महीने तक काम करता है. इस ट्रैप के अंदर कई प्रकार की कीट नर और मादा मक्खियां आ जाती हैं. इस ट्रैप के जरिए अमरूद बागान किसान आसानी से इन्हें कम करके फल को बचा सकते हैं.
सहायक कृषि अधिकारी विजय जैन कहा कि इसके अलावा अमरूद बागान किसान फल मक्खी को खत्म करने वाली दवा प्रोफेनोफोस 40 CC आती है, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 2 मिली लीटर प्रोफेनोफोस 40 CC दवा को प्रति लीटर पानी में मिलाकर बागान में छिड़काव करना चाहिए. इससे फल मक्खी कीट का आसानी से नियंत्रण हो जाता है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today