फूल तो आपने कई देखे और खरीदे होंगे. लेकिन आज हम एक ऐसे फूल के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम बहुत यूनिक है. खासकर उन लोगों के लिए जो फूलों के लेन-देन के शौकीन होते हैं. ये फूल उन लोगों के लिए शुभ माना जाता है तो प्यार का इजहार करना चाहते हैं. जैसा कि इसका नाम है, इसका काम भी वैसा ही है. हालांकि इसे ढूंढना मुश्किल होता है. वह भी पीली वैरायटी का. पीली वैरायटी मुश्किल से मिलती है. लेकिन अगर मिल जाए तो दिल खुश कर देती है. इसकी खुशबू इतनी मादक होती है कि लोग खुद-ब-खुद इसकी तरफ खींचे चले आते हैं. अगर भी फूलों के शौकीन हैं तो इसे अपने घर में लगा सकते हैं. आइए इस फूल की खेती और देखभाल के बारे में जान लेते हैं.
फर्स्ट लव यानी पहला प्यार के पौधे कि खासियत यह है कि यह तीन रंग का पौधा होता है. पहला लाल, दूसरा पिला और तीसरा गुलाबी, जिसमें तीनों रंग के खूबसूरत फूल खिलते हैं. वहीं इस फूल की मादक और आकर्षक खुशबू लोगों के साथ-साथ तितलियों को भी आकर्षित करता हैं. वहीं, फर्स्ट लव का पौधा लगाने के 2-3 साल के भीतर फूल खिलने लगता है. फर्स्ट लव के फूल के साथ ही इसकी पत्तियां भी आकर्षक होती हैं, पत्तियां बड़ी और चमकदार होती हैं. इस पौधे के लिए सबसे अच्छी जगह धूप वाली जगहें और अच्छी तरह से सूखा और नम मिट्टी है. वहीं, इसके फूल आमतौर पर गर्मियों में खिलते हैं.
ये भी पढ़ें:- Goat Farming: बकरी की ये तीन नस्लें देंगी मोटी कमाई, जान लें क्या है खासियत
सूर्य का प्रकाश: अगर आप घर में फर्स्ट लव का पौधा लगा रहे हैं तो इस पौधे को इसके बेहतर ग्रोथ के लिए तेज धूप वाली जगह पर रखें.
मिट्टी: पौधा लगाने से पहले ये ध्यान दें कि अच्छी जल निकासी वाली और उपजाऊ मिट्टी का उपयोग करें जिसमें कार्बनिक तत्व प्रचुर मात्रा में हो.
पानी देना: नमी की जांच करने के लिए मिट्टी में अपनी उंगली से चेक करें. अगर ऊपरी मिट्टी 1-2 इंच छूने पर सूखी लगे तो पानी दें. इसके अलावा, गर्मियों में पौधे को अधिक पानी दें. वहीं, सर्दियों और बरसात के मौसम में पानी कम दें.
उर्वरक: फर्स्ट लव का पौधा लगाने के बाद महीने में एक बार पौधे में जैविक खाद डालें, इसके अलावा, जड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना ऊपरी मिट्टी को ढीला करें, ताकि वह आसानी से पोषक तत्वों और नमी को खींच सके.
बात करें इसे खरीदने की तो आप कई ऑनलाइन साइट पर जाकर पहला प्यार फूल की पीली वैरायटी के पौधे को खरीद सकते हैं. इस फूल की कीमत लगभग 300 से 600 रुपये तक की होती है. इसे खरीद कर आप आसानी से अपने घर में लगा सकते हैं और मादक खुशबू का आनंद ले सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today