Advertisement

राजस्थान News

अधिक बारिश से कातरा कीट का प्रकोप बढ़ा, कृषि विभाग ने जारी की बचाव और उपचार की एडवाइजरी

अधिक बारिश से कातरा कीट का प्रकोप बढ़ा, कृषि विभाग ने जारी की बचाव और उपचार की एडवाइजरी

Jul 22, 2025

राजस्थान में अधिक मॉनसूनी बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर. ज्यादा बारिश से हो रही फसलें चौपट. दूसरी तरफ बढ़ रहा कातरा कीट. नागौर जिले में कातरा कीट का प्रकोप, कृषि विभाग ने टीम का किया गठन. टीम ने कातरा प्रभावित इलाकों का टीमों ने किया निरीक्षण. टीमों ने किसानों को बचाव का बताया उपाय. खेत के चोरों तरफ गड्ढा (खाई) खोद कर रखें. गड्ढा के भीतर कीटनाशक को डाल दें.

क्या है ट्राइकोडर्मा? किसान जैविक कीटनाशक इस्तेमाल कर ऐसे बचाएं रोगों से फसल

क्या है ट्राइकोडर्मा? किसान जैविक कीटनाशक इस्तेमाल कर ऐसे बचाएं रोगों से फसल

Jul 15, 2023

ट्राइकोडर्मा दलहनी, तिलहनी, सब्जियों एवं नकदी फसलों जैसे कपास, मूंगफली, ग्वार आदि में मिट्टी जनित कवकों द्वारा पैदा होने वाले जड़ गलन, तना गलन, कॉलर रॉट तथा उकठ रोग के बचाव और निदान के लिए ट्राईकोडर्मा उपयोग किया जाता है. 

Rajasthan: बारिश से बढ़ी जमीन में नमी, सफेद लट की आशंका, ऐसे करें बचाव

Rajasthan: बारिश से बढ़ी जमीन में नमी, सफेद लट की आशंका, ऐसे करें बचाव

Jun 02, 2023

नमी के कारण सफेद लट के जमीन से बाहर निकलने की संभावना बढ़ गई हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक इसके प्यूपा जमीन से बाहर नहीं निकल सका है. लेकिन किसानों को सावधान रहने की जरूरत है. 

ये हैं लहसुन खाने के फायदे, गर्मियों में भी फायदा पहुंचाता है लहसुन का इस्तेमाल

ये हैं लहसुन खाने के फायदे, गर्मियों में भी फायदा पहुंचाता है लहसुन का इस्तेमाल

Apr 12, 2023

लहसुन का इस्तेमाल आपके बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है. साथ ही उल्टी, सिरदर्द की समस्या भी लहसुन खाने से दूर होता है. क्योंकि इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबायोटिक गुण होते हैं. इसके अलावा लहसुन खाने से धमनियों में लचीलापन आता है. इससे खून का प्रवाह अच्छे से होता है.

कंप्यूटर प्रोजेक्ट की नौकरी छोड़ शुरू की खीरा-ककड़ी की खेती, आज 40 लाख तक कमा रहे मुनाफा

कंप्यूटर प्रोजेक्ट की नौकरी छोड़ शुरू की खीरा-ककड़ी की खेती, आज 40 लाख तक कमा रहे मुनाफा

Feb 27, 2023

सर्व शिक्षा अभियान में कंप्यूटर प्रोजेक्ट की नौकरी अच्छी चल रही थी. लेकिन किसान रविंद्र स्वामी को कुछ नया करने की ललक थी. लिहाजा उन्होंने नौकरी छोड़ पॉलीहाउस में सब्जियों की खेती शुरू कर दी. जैविक खाद का प्रयोग किया और बिक्री कर बंपर कमाई कर रहे हैं.

अब ड्रोन भी किराए पर ले सकेंगे किसान, कम खर्च और थोड़े समय में होंगे बड़े काम

अब ड्रोन भी किराए पर ले सकेंगे किसान, कम खर्च और थोड़े समय में होंगे बड़े काम

Jan 23, 2023

परंपरागत खेती में कीटनाशकों या उर्वरकों का छिड़काव (spray fertiliser) या तो हाथ से किया जाता है या ट्रैक्टर पर लगे स्प्रे से. इसमें पानी अधिक खर्च होता है और समय भी बर्बाद होता है. अगर यही काम ड्रोन से किया जाए तो हर तरह की बर्बादी रुकेगी. ड्रोन पूरी सटीकता के साथ कम पानी और कम खाद में काफी अच्छा छिड़काव करता है.