बदलते समय के साथ हर क्षेत्र में बदलाव बहुत जरूरी है. ऐसे में बात अगर कृषि क्षेत्र की करें तो यहां बदलाव की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है तभी जाकर किसान सफल खेती करने में सक्षम होते हैं. ऐसे में कृषि क्षेत्र में तकनीकी बदलाव सबसे जरूरी और अहम है. यह ना सिर्फ किसानों की मदद करता है बल्कि देश की अर्थ्यव्यवस्था की भी आगे लेकर जाने में यह मददगार है. ऐसे में सरकार लगातार किसानों को कृषि यंत्र पर सब्सिडी की सुविधा देती है ताकि उनपर बोझ ना पड़े और उन्हें यह सुविधा भी मिल सके. इसी क्रम में बिहार सरकार ने बिहार के किसानों को सबल बनाने के लिए कृषि यंत्रीकरण योजना की शुरुआत की है.
बिहार सरकार किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि यंत्रीकरण योजना (Agricultural Mechanization Scheme) की शुरुआत की है. इसके योजना के तहत किसान आवेदन कर सस्ती दरों पर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं. इस योजना के तहत किसानों को 1 नहीं, 2 नहीं बल्कि में 90 प्रकार के अलग-अलग कृषि यंत्रो पर सब्सिडि दी जाएगी. इन कृषि यंत्रों की लिस्ट में जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल भी शामिल है. सरकार इस यंत्र पर 43,000 रुपए की सब्सिडी दे रही है. किसान भाई इस योजना का लाभ 31 दिसंबर 2022 उठा सकते हैं.
जीरो टिलेज मशीन एक ट्रैक्टर चालित मशीन है जो बिना खेत तैयार किए एक ही समय में बीज और खाद बोती है. इसका उपयोग अन्य फसलों जैसे धान, मसूर, चना, मक्का आदि की बुवाई के लिए भी किया जा सकता है. जीरो टिलेज मशीन को 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की मदद से छोटी खेती में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन की मदद से बीज और अनुपात को एक साथ एक अनुपात में बोया जा सकता है.
सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन की मदद से एक ही समय में कई कंटेनरों में बीज बोए जा सकते हैं. मशीन समान अनुपात में बीजों के साथ, सही अनुपात में और पूरक तत्वों की सही मात्रा में छवियों की कतारें बिछाती है. यह मशीन 35 एचपी से 55 एचपी ट्रैक्टर के साथ आसानी से संगत है. इस तरह ये दोनों मशीनें किसानों के लिए बहुत उपयोगी हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today