प्रकृति की बेरुखी और बंजर होती खेती के चलते फसलों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है. दूसरी ओर, कृषि उपज का सही दाम नहीं मिलने से किसान हताश हो रहे हैं. लेकिन चंद्रपुर जिले के राजुरा तालुका के पचगांव निवासी एक प्रगतिशील किसान अंकित मारोती भोयर ने अपने खेत में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके मूंगफली का रिकॉर्ड उत्पादन हासिल किया है. प्राकृतिक आपदाओं, बंजरता और ऋण ग्रस्तता होने की वजह से अंकित मारोती हताश हो गए थे. मारोती बताते हैं कि उत्पादन की लागत अधिक होने के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा था. ऊपर से उचित मूल्य न मिलने के कारण पारंपरिक तरीके से खेती करना किफायती नहीं रह गया है. लेकिन, मूंगफली की आधुनिक खेती उनका सहारा बन गई है.
मारोती कहते हैं कि यदि फसल का उत्पादन एक निश्चित समय पर किया जाता है तो कृषि उपज की कम दर मिलती है. क्योंकि सबकी फसल एक साथ तैयार हो जाती है. ऐसे में किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो गया है. किसान कपास, सोयाबीन, गेहूं, चना की आधुनिक खेती करें तो उत्पादन बढ़ेगा और साथ ही मुनाफे में भी वृद्धि होगी. इसलिए उन्होंने आधुनिक तकनीक की मदद से खेती कर किसानों के मन में उम्मीद का दीपक जगा दिया है.
ये भी पढ़ें: नासिक की किसान ललिता अपने बच्चों को इस वजह से खेती-किसानी से रखना चाहती हैं दूर
किसान मारोती कहते हैं कि आधुनिक तकनीक को अपनाना किसानों के लिए समय की जरूरत है. बाजार में मूंगफली की कई वैरायटी उपलब्ध हैं. कृषि विशेषज्ञों की सलाह से पहले सही वैराइटी का चयन करें. इसके बाद आधुनिक तकनीक अपनाएं. यदि इस तरह से काम हो तो खेती फायदेमंद हो जाएगी. हर किसान अब आधुनिक तरीके से खेती करेगा तो उसे घाटा नहीं होगा. महाराष्ट्र प्रमुख मूंगफली उत्पादक राज्यों में आता है. यहां काफी किसान इसकी खेती करते हैं. हालांकि, भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य गुजरात है. इसके अलावा राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी इसकी खेती होती है.
पारंपरिक तरीके से खेती करने के नुकसान को देखते हुए मारोती ने आधुनिक तकनीक की मदद से खेती करने का फैसला किया. उन्होंने एक एकड़ खेत में आधुनिक विधि से मूंगफली की फसल लगाई. मूंगफली तीन महीने की ग्रीष्मकालीन फसल है. किसान ने बताया कि यदि मूंगफली की फसल आधुनिक तकनीक से उगाई जाए तो लागत कम आती है. उत्पाद भी अच्छा मिलता है. इस समय बाजार में मूंगफली की कीमत 6000 रुपये क्विंटल है. प्रति एकड़ 17 क्विंटल मूंगफली का उत्पादन किया, जिससे अच्छा फायदा मिला है.
ये भी पढ़ें: Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today