Tractor Service Tips: ट्रैक्टर का कौन सा फिल्टर कब बदलवाएं, सर्विस पर कैसे बचाएं पैसे? ये रहे सारे जवाब

Tractor Service Tips: ट्रैक्टर का कौन सा फिल्टर कब बदलवाएं, सर्विस पर कैसे बचाएं पैसे? ये रहे सारे जवाब

बहुत सारे किसान अपने ट्रैक्टर के मेंटीनेंस पर बहुत पैसे खर्च कर देते हैं. अगर आपकों कुछ बारीक बातें पता होंगी तो असल में हर सर्विस पर आप अच्छा खासा पैसा बचा भी सकते हैं. इसलिए आज हम आपको ट्रैक्टर के फिल्टर के बारे में बता रहे हैं कि कब कौन सा फिल्टर बदलवाना चाहिए और सर्विस पर कैसे पैसे बचा सकते हैं.

Advertisement
ट्रैक्टर का कौन सा फिल्टर कब बदलवाएं, सर्विस पर कैसे बचाएं पैसे? ये रहे सारे जवाबट्रैक्टर सर्विस टिप्स

ट्रैक्टर किसानों की खेतीबाड़ी की सबसे महंगी मशीन होती है. इसलिए वे ट्रैक्टर की देखरेख में हर चीज का ध्यान रखते हैं. ट्रैक्टर को समय-समय पर सर्विस की भी जरूरत पड़ती है, जिसमें किसानों की अच्छी खासी जेब ढीली होती है. अगर आपको ये नहीं पता होगा कि ट्रैक्टर की सर्विस के दौरान कब और कितने समय के बाद इसके पार्ट्स और दूसरे फिल्टर बदलने की जरूरत है, तो कोई भी मिस्त्री आपको आराम से चूना लगा सकता है. वहीं अगर आप घर पर भी सर्विस कर रहे हैं तो भी ये पता होना चाहिए कि कौन से फिल्टर अभी बदलने की जरूरत है और कौन से फिल्टर बिना बदले काम चल सकता है. आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं,

ट्रैक्टर की सर्विस से जुड़ी बातें

ट्रैक्टर के फिल्टर तब बदले जाते हैं जब इसकी सर्विस होती है. इसलिए ये भी समझना जरूरी है कि आपको अपने ट्रैक्टर की सर्विस कब करवानी चाहिए. वैसे तो हर एक ट्रैक्टर कंपनी अपने अलग-अलग मॉडल के लिए अलग सर्विस इंटरवल निर्धारित करती है. इसलिए अपने ट्रैक्टर का सही सर्विस इंटरवल आपको इसकी मैनुअल में देखना चाहिए. मगर सामान्य तौर पर ट्रैक्टर की सर्विस हर 250 घंटे पर करानी जरूरी होती है. अगर बहुत खींचा तो 300 घंटे पर तो हर हाल में सर्विस करा ही लेना चाहिए. हमेशा याद रखें कि पैसे बचाने के चक्कर में आप ट्रैक्टर की सर्विस जितना लेट कराएंगे, इसके इंजन में आपको उतना ही ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है. इसलिए ट्रैक्टर के इंजन की सेहत अच्छी रखने के लिए इसकी सर्विस समय पर करते रहना चाहिए. 

फिल्टर बदलने का सही समय

जब भी आप ट्रैक्टर की सर्विस कराएंगे तो इंजन ऑयल के साथ, डीजल फिल्टर, एयर फिल्टर, ऑयल फिल्टर और हाइड्रोलिक फिल्टर बदलवाने पड़ेंगे. इसके साथ ट्रैक्टर के रेडिएटर में कूलेंट भी भरानी पड़ेगी. मगर जरूरी नहीं कि ट्रैक्टर की हर सर्विस पर आपको ये सारे फिल्टर एक साथ बदलने पड़ेंगे. बल्कि कुछ फिल्टर एक सर्विस छोड़कर दूसरी पर बदलने होंगे. इसलिए कौन सा फिल्टर कब बदलना है, इसकी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं.

ट्रैक्टर का इंजन ऑयल कब बदलें?
कोई भी ट्रैक्टर जब आप एक दम नया लेंगे तो पहली बार इसका इंजन ऑयल 50 घंटे पर बदलता है. इसके बाद हर 250 घंटों के बाद ट्रैक्टर की सर्विस होगी और हर सर्विस पर इसका इंजन ऑयल बदलना सबसे जरूरी काम होता है.   

ट्रैक्टर का डीजल फिल्टर कब बदलें?
ट्रैक्टर का डीजल फिल्टर हर 250 घंटे यानी हर सर्विस पर बदलना चाहिए.

ट्रैक्टर का ऑयल फिल्टर कब बदलें?
ट्रैक्टर का ऑयल फिल्टर 250 घंटे के बाद बदलना चाहिए. ये भी हर सर्विस पर नया लगवाएं.

ट्रैक्टर का एयर फिल्टर कब बदलें?
ट्रैक्टर के एयर फिल्टर की लाइफ ज्यादा होती है, इसलिए इसे 250 से 500 घंटे के अंतराल पर बदला सकते हैं. ट्रैक्टर का एयर फिल्टर हर सर्विस पर बदलने की जरूरत नहीं है, इसे हर दूसरी सर्विस पर बदलवाएं.
 
ट्रैक्टर का हाइड्रोलिक फिल्टर कब बदलें?

ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक फिल्टर भी लंबा चलता है और इसे भी 250 से 500 घंटे पर बदलवाना चाहिए. यानी कि अगर हाइड्रोलिक फिल्टर की कंडीशन ठीक है तो इसे एक सर्विस छोड़कर दूसरी सर्विस पर बदलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 

 
POST A COMMENT