क्या है ग्रो बैग्स तकनीक और इससे कैसे उगाते हैं सब्जियां, किन बातों का रखना है ध्यान

क्या है ग्रो बैग्स तकनीक और इससे कैसे उगाते हैं सब्जियां, किन बातों का रखना है ध्यान

ग्रो बैग में गार्डनिंग के बहुत फायदे होते हैं. इसमें सब्जियां उगाने पर आपको अधिक पानी देने की जरूरत नहीं होती है. अगर आप अधिक पानी देते भी हैं तो ग्रो बैग हवादार होता है और वह पानी को सुखा देता है. ग्रो बैग में पौधे उगाना गर्मी के दिनों के लिए भी फायदेमंद होता है.

Advertisement
क्या है ग्रो बैग्स तकनीक और इससे कैसे उगाते हैं सब्जियां, किन बातों का रखना है ध्यानक्या है ग्रो बैग्स तकनीक और इसमें कैसे उगाते हैं सब्जियां

अगर आप गार्डनिंग में रुचि रखते हैं तो, आपको ग्रो बैग्स में गार्डनिंग के बारे में जानना बेहद जरूरी है. ग्रो बैग्स में गार्डनिंग करना एक आसान तरीका है. दरअसल ग्रो बैग्स में गार्डनिंग करना वर्तमान समय में बागवानी करने वाले लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. इस आसान तकनीक से गार्डनिंग आज कल सबसे अधिक शहरों में की जाने लगी है. वहीं धीरे-धीरे यह तरीका काफी लोकप्रिय भी हो रही है क्योंकि ग्रो बैग में आप कम जगह में भी अधिक से अधिक फल और सब्जियां आसानी से उगा सकते हैं.

ग्रो बैग गार्डनिंग का उपयोग सबसे अधिक बालकनी या टेरेस गार्डनिंग के लिए किया जाता है. आइए जानते हैं कि क्या है ग्रो बैग और ग्रो बैग तकनीक और कैसे किसान इस तकनीक का कर सकते हैं इस्तेमाल.

क्या होता है ग्रो बैग

ग्रो बैग एक ऐसा बैग होता है, जो कपड़े या प्लास्टिक के रेशों से बना एक गमला होता है. इसमें किसी भी पौधों और सब्जियों को आसानी से उगाया जा सकता है. इसमें ऐसे पौधे उगाए जाते हैं, जिसकी जड़ें गहरी नहीं होती हैं. जैसे कि जड़ी बूटियों वाले पौधे, साग और टमाटर को ग्रो बैग में आसानी से उगाया जा सकता है.

ग्रो बैग में उगाएं ये सब्जियां

ग्रो बैग में सभी प्रकार के फल और सब्जियों को नहीं उगाया जा सकता है. इस बैग में आप कुछ चुनिंदा सब्जियों को ही उगा सकते हैं. इसमें आप टमाटर, मिर्च, गाजर, बैंगन, मटर, आदि आसानी से उगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- ऐसे लें गुजरात के फेमस डिश कुट्टू ढोकला का स्वाद, जानें बनाने की क्या है विधि

किन बातों का रखें ध्यान

ग्रो बैग गार्डनिंग के लिए आपको सही थैले का चुनाव जरूरी है क्योंकि ग्रो बैग थोड़ा मजबूत होना चाहिए और उसका कपड़ा मजबूत होना चाहिए. ग्रो बैग में उगाए जाने वाले पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है. साथ ही इसे ऐसे जगह पर रखें जहां उसकी मिट्टी आसानी से सूख सके. इसमें उगाए जाने वाले पौधों को ज्यादा खाद देना चाहिए. यदि आप नियमित रूप से उर्वरक नहीं देना चाहते हैं तो धीमी गति से निकलने वाली खाद आपके पौधे के लिए कारगर साबित हो सकती है. साथ ही इस खास बात का ध्यान रखें कि अगर आप बैग बदल रहें है तो बैग को साबुन से धो लें, ताकि उसमें लगने वाले बैक्टीरिया और फंगस मर जाएं.

ग्रो बैग के क्या हैं फायदे

ग्रो बैग में गार्डनिंग के बहुत फायदे होते हैं. इसमें सब्जियां उगाने पर आपको अधिक पानी देने की जरूरत नहीं होती है. अगर आप अधिक पानी देते भी हैं तो ग्रो बैग हवादार होता है और वह पानी को सुखा देता है. ग्रो बैग में पौधे उगाना गर्मी के दिनों के लिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि हवादार होने के कारण पौधा सुखता और मरता नहीं है. साथ ही ग्रो बैग को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं क्योंकि वह हल्के होते हैं. वहीं गमले को हमें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान नहीं होता है. साथ ही जो पौधे ग्रो बैग में उगाए जाते हैं उसकी जड़ें भी जल्दी बढ़ती नहीं हैं. 

POST A COMMENT