मिड साइज में सबसे मजबूत है ये ट्रैक्टर, सिर्फ 5 लाख के बजट में देगा लाखों का फायदा

मिड साइज में सबसे मजबूत है ये ट्रैक्टर, सिर्फ 5 लाख के बजट में देगा लाखों का फायदा

हाल में VST ने कम कीमत में बेहद कॉम्पैक्ट साइज का ट्रैक्टर लॉन्च किया है जो किसानों के लिए बेहद उपयोगी ट्रैक्टर साबित हो सकता है. इस छोटे ट्रैक्टर में 4व्हील ड्राइव के साथ 30HP का इंजन है और साथ ही बाकी फीचर्स भी शानदार हैं जिनसे किसान कम खर्चे में खेती के सारे काम अच्छी तरह से पूरे कर सकते हैं. जानिए ये ट्रैक्टर किन फीचर्स से अपलोडेड है और क्या है इसकी कीमत.

Advertisement
मिड साइज में सबसे मजबूत है ये ट्रैक्टर, सिर्फ 5 लाख के बजट में देगा लाखों का फायदाVST Shakti 932 IDI, सांकेतिक तस्वीर

ऐसा ट्रैक्टर हो जो छोटी सी जगह में खड़ा किया जा सके, उसका मेंटनेंस कम से कम हो, भारी-भरकम ना होकर कॉम्पैक्ट डिजायन हो ,लुक में स्मार्ट हो और खेती के सारे काम फटाफट तरीके से पूरे करे. मार्केट में ऐसी स्पेसिफिकेशन वाले ट्रैक्टर का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. खासतौर पर युवा किसान अब बड़े-बड़े ट्रैक्टर की जगह छोटे और एफिशियेंट ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं जिससे कम खर्च में उनके खेती के काम निपट जायें.  किसानों जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर कंपनी मिड साइज के ट्रैक्टर लॉन्च कर रही हैं और इसी कड़ी में ट्रैक्टर और टिलर बनाने वाली कंपनी VST ने भी एक नया ट्रैक्टर लॉन्च किया है. जानिए इसमें क्या खास है?

  • मिड सेगमेंट वाले इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर के साथ 30 hp का इंजन लगा है और RPM 2400 है.
  • इस ट्रैक्टर की टॉर्क पावर भी बेहद दमदार है. इसके टायर में कम टर्निंग रेडियस है जिससे ये बेहद कम एरिया में भी घूम सकता है.
  • इसमें डबल क्लच के साथ फुल सिंक्रोमेश गेयर बॉक्स है जिसकी वजह से इसे ऑपरेट करने में आसानी रहती है.
  • इसकी हाइड्रॉलिक पावर 1250 किलोग्राम है और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 25 लीटर है.
  • ट्रैक्टर में ड्राई एयर फिल्टर लगे हैं. ट्रैक्टर में ऑयल इमर्स्ड ब्रेक सिस्टम है और पावर स्टेयरिंग है.
  • ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव है इसमें वॉटर कूल्ड इंजन है जिससे कई घंटे इसे चलाने के बाद भी ओवरहीटिंग नहीं होती है .
  • इस ट्रैक्टर की कीमत 5.40-5.70 लाख रुपये से शुरू है  ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर हैं.

ये भी पढ़ें:-छठी क्लास से यह 20 वर्षीय युवा बना रहा कृषि उपकरण, GIST में मिला यंग रूरल इनोवेटर अवॉर्ड

6 लाख रुपये से कम कीमत में 30HP तक का ट्रैक्टर खरीदने में दूसरा सस्ता ऑप्शन कुबोटा में है. कुबोटा ट्रैक्टर NeoStar B2741S में 4 व्हील ड्राइव है और 3 सिलेंडर के साथ 27HP का इंजन है . इस ट्रैक्टर की कीमत 5.80 लाख रुपये से शुरू है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 23 लीटर है और ये 750 किलोग्राम का वजन उठा सकता है.

 

POST A COMMENT