Viral: ...क्योंकि गांव में नहीं आती एंबुलेंस तो बना दिया ऐसा जुगाड़, आनंद महिंद्रा भी बोले- भई वाह

Viral: ...क्योंकि गांव में नहीं आती एंबुलेंस तो बना दिया ऐसा जुगाड़, आनंद महिंद्रा भी बोले- भई वाह

जुगाड़ तकनीक की मदद से कुछ लोग ऐसा काम कर जाते हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो देखकर आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए. वीडियो इतना शानदार था कि वह वीडियो को ट्विटर पर शेयर किए बिना नहीं रह पाए. आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो की कहानी.

Advertisement
Viral: ...क्योंकि गांव में नहीं आती एंबुलेंस तो बना दिया ऐसा जुगाड़, आनंद महिंद्रा भी बोले- भई वाहचारपाई से बनाई एम्बुलेंस, आनंद महिंद्रा भी देख रह गए हैरान

भारत की जुगाड़ तकनीक भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है. लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह का जुगाड़ करते रहते हैं. ऐसे में उन्हें भी नहीं पता कि उनका कौन सा जुगाड़ कब हिट हो जाए. ऐसा ही एक जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इसकी काफी तारीफ की है और अपने ट्विटर हैंडर पर शेयर किया है. दरअसल ये जुगाड़ ग्रामीण इलाके में बनाई गई एक एंबुलेंस है.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हैं सोशल मीडिया के दीवाने

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर क्या कुछ चल रहा है हर बात की खबर उन्हें होती है. ऐसे में जो चीज़ उन्हें अच्छी लगती हैं उसे वो शेयर भी करते हैं.  आनंद महिंद्रा की पोस्ट ना सिर्फ जानकारीपूर्ण होती है बल्कि मजेदार भी होती है. कई बार ऐसा भी हुआ है जब वो पोस्ट या शेयर करते हैं तो वो वायरल भी हो जाती है. वह देसी जुगाड़ वाले वीडियो को भी खूब बढ़ावा देते हैं.

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया देसी जुगाड़ का वीडियो

आनंद महिंद्रा देसी 'जुगाड़' के बहुत बड़े फैन हैं और आमतौर पर ऐसे जुगाडु वीडियो ट्विटर पर शेयर भी करते हैं. ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है जो अब जम कर  वायरल भी हो रहा है. वीडियो में एक शख्स चारपाई को चार पहिये वाली गाड़ी की तरह चलाता नजर आ रहा है, जिसे आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. 

ये भी पढ़ें: Viral हो रही हरी मिर्च की ये आइसक्रीम, इस शहर के लोग हुए दीवाने, देखें Video

इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, “मुझे यह वीडियो कम से कम दस लोगों ने भेजा होगा. मैंने इसे रिट्वीट नहीं किया क्योंकि मुझे लगा कि यह अटेंशन पाने के लिए की गई शरारत है. साथ ही, यह वाहन नियमों का उल्लंघन करता है. लेकिन जब मैंने इसकी सच्चाई जानी तो मैं हैरान रह गया. दरअसल यह चारपाई वाला वाहन कुछ और नहीं लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाला जुगाडु एम्ब्युलेन्स है. इसकी मदद से गांव के लोगों को अस्पताल पहुंचाया जाता है. 

चारपाई में पहिया लगाकर बना दी एंबुलेंस

इस वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर मंजरी दास नाम की यूजर ने शेयर किया था. फिर आनंद महिंद्रा ने इसे शेयर किया है. मंजरी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा था, "एक और जुगाड़ जो आपातकालीन स्थितियों और चिकित्सा सहायता के दौरान दूरदराज के गांवों में बहुत काम आ सकता है." दरअसल, मंजरी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक ऐसी गाड़ी दिखाई गई है, जिसे खाट के सहारे बनाया गया है. इस वाहन को बनाने के लिए खाट के चार पहिए लगाए गए हैं. इसके नीचे इंजन लगाकर इसे चलाया जा रहा है. इसके साथ ही स्टेयरिंग भी लगाया गया है और ब्रेक भी लगाए गए हैं. इस चारपाई गाड़ी में साइकिल के पहियों का इस्तेमाल किया गया है. वीडियो एक पेट्रोल पंप पर बनाया गया था जहां कुछ लोग इस जुगाड़ की टेस्टिंग कर रहे हैं और शख्स इसे चलाने की कोशिश भी करता है.


 
POST A COMMENT