Tractor Mileage Tips: ट्रैक्टर नहीं दे रहा सही माइलेज? ये तरीके अपनाकर खूब बचेगा डीजल

Tractor Mileage Tips: ट्रैक्टर नहीं दे रहा सही माइलेज? ये तरीके अपनाकर खूब बचेगा डीजल

कुछ किसानों का ट्रैक्टर माइलेज अच्छा नहीं देता और उनकी गाढ़ी कमाई धुएं में उड़ रही होती है. अगर ट्रैक्टर सही माइलेज ना दे तो आपकी खेती की लागत बढ़ती है. इसलिए हम आपको कुछ काम की टिप्स और ट्रिक बता रहे हैं, जिनसे आप ट्रैक्टर से बढ़िया माइलेज निकाल सकते हैं.

Advertisement
ट्रैक्टर नहीं दे रहा सही माइलेज? ये स्मार्ट तरीके अपनाकर खूब बचेगा डीजलट्रैक्टर माइलेज की स्मार्ट टिप्स

ट्रैक्टर किसानों के लिए खेती की सबसे जरूरी और महंगी मशीन होती है. ट्रैक्टर से खेती-बाड़ी के काम में जितना काम लिया जाता है, ये उतना ही डीजल भी खर्च करता है. लेकिन कभी-कभी ट्रैक्टर जरूरत से ज्यादा डीजल की खपत करने लगता है और किसानों की गाढ़ी कमाई धुएं में उड़ रही होती है. ऐसे में कुछ तरीके हैं जिनको ध्यान में रखकर आप अपने ट्रैक्टर का सही माइलेज निकाल सकते हैं और खूब सारा पैसा और डीजल बचा सकते हैं. आज किसान तक पर हम आपको ट्रैक्टर का माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं.

स्मार्ट तरीके से चलाएं ट्रैक्टर

  • जब भी आप खेत में जुताई या फिर बुवाई के लिए ट्रैक्टर चलाते हैं तो इसे हमेशा खेत की लंबाई में चलाएं. अगर आप खेत की चौड़ाई में ट्रैक्टर चलाएंगे तो बहुत जल्दी-जल्दी ट्रैक्टर घुमाना पड़ेगा, जिससे समय और डीजल दोनों एक्स्ट्रा खर्च होंगे. साथ ही खेत में जुताई और बुवाई के दौरान ट्रैक्टर को सीधा और समानांतर चलाते रहें
  • जब फिसलन वाली जगह पर जाएं तो ट्रैक्टर पर सही वजन लेकर जाएं. ऐसा करने से ट्रैक्टर के पहिए कम से कम फिसलेंगे. क्योंकि ट्रैक्टर के पहिए जितना ज्यादा फिसलेंगे, इंजन उतना ही फालतू चलेगा. हालांकि फिसलन वाली जमीन से निकलने के बाद ट्रैक्टर पर से एक्स्ट्रा वजन जरूर हटा दें. साथ ही फिसलने पर जबरन रेस ना दें, बल्कि होशियारी से ट्रैक्टर निकालें.
  • इसके साथ ही ट्रैक्टर चलाते वक्त गियर हमेशा सही वाला लगाएं या फिर बार-बार गियर बदलने में आलस नहीं करना चाहिए. गलत गियर में ट्रैक्टर चलाने से डीजल की खपत 20 से 30 प्रतिशत ज्यादा होगी. वहीं गलत गियर पर चलाने की आदत से ट्रैक्टर के इंजन में भी दिक्कतें होने लगती हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर की बैटरी चलेगी सालों-साल, ये आसान टिप्स आएंगी बहुत काम

ट्रैक्टर के मेंटीनेंस में करें ये काम

  • ट्रैक्टर कितना डीजल खर्च करेगा ये उसके टायरों की कंडीशन और हवा के प्रेशर पर भी निर्भर करता है. अगर टायर घिसे हुए हैं तो ट्रैक्टर ज्यादा फिसलेगा और डीजल भी अधिक खर्च करेगा. कम ग्रिप वाले टायरों के साथ ट्रैक्टर पूरे क्षमता से काम भी नहीं कर पाता, जिससे ज्यादा डीजल खर्च होगा. इसलिए ट्रैक्टर के टायर घिसने पर जल्द से जल्द बदलवाए. इसके अलावा खेत में चलाते वक्त और रोड पर चलाते वक्त ट्रैक्टर में अलग-अलग हवा का प्रेशर मेनटेन करना चाहिए, इससे माइलेज में इजाफा होगा.
  • अगर ट्रैक्टर में से ज्यादा धुआं आ रहा है तो ये इंजन या फ्यूल सिस्टम में खराबी का संकेत है. इसके लिए फ्यूल इंजेक्टर की जांच करें. साथ ही फ्यूल लाइन, नोजल या फ्यूल टैंक में भी कचरा साफ कर लें. धुआं ज्यादा आ रहा है तो ट्रैक्टर का इंजन ऑयल भी चेक कर लें, अगर ये जल चुका हो तो इसे भी बदलें.
  • ट्रैक्टर के एयर फिल्टर को भी समय-समय पर जरूर साफ करते रहें. अगर एयर फिल्टर में कचरा रहा तो इंजन को ऑक्सीजन ठीक से नहीं मिलेगी और ये पावर बनाने के लिए ज्यादा डीजल खर्च करेगा. साथ ही एयर फिल्टर से धूल के बारीक कण भी इंजन हेड में जाएंगे तो धुआं ज्यादा आएगा और इंजन की सेहत भी खराब करेंगे. 250 से 400 घंटे में ट्रैक्टर का एयर फिल्टर बदल दें.
  • ट्रैक्टर की बैटरी और सेल्फ स्टार्टर भी हमेशा अच्छी कंडीशन में रखें. क्योंकि अगर ट्रैक्टर को सेल्फ स्टार्ट करने में दिक्कत हुई तो आप थोड़ी-बहुत देर के लिए ट्रैक्टर खड़ा करने पर भी बंद नहीं करेंगे. ऐसा करने से भी बहुत फालतू डीजल खर्च हो जाता है. बता दें कि खड़े ट्रैक्टर को भी अगर स्टार्ट छोड़ते हैं तो घंटेभर में 1 लीटर तक डीजल जला देगा.

ये भी पढ़ें- 
घर पर ट्रैक्टर की सर्विस करके बचाएं हजारों रुपये, यहां जानिए आसान तरीका
सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदते वक्त 99% किसान नहीं चेक करते ये चीज, हो जाएं सावधान

POST A COMMENT