Tractor Buying Tips: 40-50 HP की रेंज में खरीदना है ट्रैक्टर, ये हैं सेगमेंट के सबसे लोकप्रिय विकल्प

Tractor Buying Tips: 40-50 HP की रेंज में खरीदना है ट्रैक्टर, ये हैं सेगमेंट के सबसे लोकप्रिय विकल्प

भारत में 40–50 एचपी श्रेणी के ट्रैक्टर किसानों को शक्ति, मजबूती और बेहतर उत्पादकता का भरोसा दिलाते हैं. पावरट्रैक यूरो 50 और महिंद्रा 585 डीआई जैसे किफायती विकल्प छोटे किसानों के लिए बेहतरीन हैं, वहीं जॉन डियर और न्यू हॉलैंड जैसे ब्रांड भारी-भरकम और टिकाऊ कामों के लिए आदर्श साबित होते हैं.

Advertisement
40-50 HP की रेंज में खरीदना है ट्रैक्टर, ये हैं सेगमेंट के सबसे लोकप्रिय विकल्प40-50 एचपी के सबसे बेस्ट ट्रैक्टर

किसान के लिए ट्रैक्टर उसकी खेती का सबसे अहम निवेश और सबसे महंगी मशीन होती है. यही वजह है कि किसान जब नया ट्रैक्टर खरीदते हैं तो बहुत सोच-समझकर फैसला लेते हैं. जो मध्यम और बड़े किसान हैं उनकी खेती की जरूरत ज्यादा होती है और इसलिए उन्हें कम से कम 40-50 HP की रेंज वाला ट्रैक्टर चाहिए होता है. ऐसे में हम आपको भारत में 40-50 एचपी रेंज (2024-25) के टॉप 5 ट्रैक्टरों के बारे में बता रहे हैं और साथ ही उनकी प्रमुख विशेषताएं और अनुमानित कीमतें भी बता रहे हैं.

1. Powertrac Euro 50

Escort ग्रुप का ये दमदार ट्रैक्टर ₹8.10–8.40 लाख की कीमत में आता है. यह 50 एचपी का ट्रैक्टर किसानों को बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. पावरट्रैक यूरो 50 में 3-सिलेंडर इंजन आता है जिसके साथ 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर मिलते हैं. इसके साथ ही ऑयल इमर्स्ड ब्रेक (Oil-immersed brakes) और बेहतर माइलेज की वजह से ये छोटे और मध्यम किसानों के लिए बढ़िया विकल्प है.

2. John Deere 5050 D

ये अमेरिकी ब्रांड जॉन डियर अपने भरोसेमंद और एंडवांस ट्रैक्टरों के लिए जाना जाता है. जॉन डियर 5050 डी की कीमत ₹7.99 से 8.70 लाख रुपये के बीज है. यह ट्रैक्टर 50 एचपी की ताकत देता है. जॉन डियर 5050 डी में 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर आते हैं. इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग और मजबूत हाइड्रॉलिक सिस्टम भी आता है जो हेवी ड्यूटी के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है. 

3. Mahindra 585 DI Sarpanch

महिंद्रा के ट्रैक्टर अपनी किफायती मेंटीनेंस और माइलेज के लिए जाने जाते हैं. महिंद्रा 585 डीआई सरपंच ट्रैक्टर मध्य स्तर के किसानों की जरूरतों पर खरा उतरता है. साथ ही ये हर तरह के कृषि इंप्लीमेंट पर भी काम कर सकता है. इसकी कीमत ₹6.95 से 7.25 लाख की कीमत में आ जाएगा. महिंद्रा 585 डीआई सरपंच 50 हॉर्स पावर और करीब 43 पीटीओ एचपी देता है. 4-सिलेंडर वाला इसका इंजन हाई टॉर्क क्षमता देता है जिससे यह हेवी-ड्यूटी कामों में लंबे समय तक चल सकता है.

4. Massey Ferguson 7250 PowerUp

50 एचपी की रेंज में मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावरअप भी किसानों द्वारा खूब सराहा जाता है. 50 हॉर्सपावर की क्षमता वाला यह ट्रैक्टर ₹7.70 से 8.16 लाख के बीच आ जाएगा. मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावरअप ट्रैक्टर 44 पीटीओ एचपी और 60 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ यह लंबे समय तक खेतों में काम करने की क्षमता रखता है. साथ ही इसके ऑयल-इमर्स्ड ब्रेक और मजबूत हाइड्रॉलिक सिस्टम किसानों को अतिरिक्त सुरक्षा और सुविधा प्रदान करते हैं.

ये भी पढ़ें-

POST A COMMENT