भीषण गर्मी में भी ओवरहीट नहीं होगा आपका ट्रैक्टर, बस इन बातों का रखें खयाल
गर्मी के दिनों में कई बार ट्रैक्टर ओवरहीट होकर खेत में ही बंद पड़ जाते हैं. ट्रैक्टर बार-बार ओवरहीट होने से इसके इंजन की लाइफ काफी घट जाती है. इसलिए हम आपको ट्रैक्टर को ओवरहीट होने से बचाने की टिप्स दे रहे हैं.
वैसे तो डीजल इंजन हमेशा से ही हीट होने के बाद भी अच्छे से काम करते हैं और ज्यादा अच्छा परफॉर्म करते हैं, मगर यही डीजल इंजन जब जरूरत से ज्यादा हीट हो जाए तो ट्रैक्टर बंद भी पड़ सकता है. पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ते ही पारा लगभग 50 डिग्री पहुंचने लगता है, ऐसे में ट्रैक्टर के डीजल इंजन भी हीट के मारे दम तोड़ने लगते हैं. बता दें कि अगर आपका ट्रैक्टर लगातार ओवरहीट होता रहे तो इसके इंजन की लाइफ करीब 5 साल तक घट सकती है. इसलिए हम आपको गर्मी में ट्रैक्टर को ओवरहीट होने से बचाने के तरीके बता रहे हैं.
सबसे जरूरी काम
ओवरहीट से बचाने के लिए तो सबसे पहली चीज यही है कि ट्रैक्टर की टाइम से सर्विस होती रहे. क्योंकि अगर इसका इंजन जल चुका होगा या पुराना हो चुका होगा तो ये इंजन की परफॉर्मेंस भी खराब करेगा और हीटिंग की दिक्कत भी साथ में देगा. ट्रैक्टर की जैसे ही सर्विस करा लेंगे तो इंजन से जुड़ी आधी दिक्कतें तो अपने आप ही खत्म हो जाएंगी. कई बार किसान व्यस्तता या फिर पैसे की कमी के कारण ट्रैक्टर की सर्विस समय से नहीं करा पाते हैं. ऐसे में आप 300 घंटे बाद ट्रैक्टर का इंजन ऑयल तो जरूर बदल दें.
मेनटेन रखें 'कूलिंग विभाग'
रेडिएटर के कूलिंग सिस्टम का सबसे जरूरी हिस्सा होता है. गर्मी के दिनों में हमेशा ट्रैक्टर से हेवी-ड्यूटी काम करने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि रेडिएटर में कूलेंट या पानी है कि नहीं. अगर थोड़ी भी कम लगती है तो तुरंत इसे भर ले उसके बाद ट्रैक्टर चालू करें.
कूलेंट के अलावा ट्रैक्टर के रेडिएटर की हेल्थ भी चेक करना जरूरी है. हमेशा ये चेक करें कि रेडिएटर की जाली में कचरा या कीट-पतंगे ना फंसे हों जो इसका एयर फ्लो चोक कर रहे हों. अगर ऐसा है तो रेडिएटर जाली को किसी ब्रश से साफ करते रहें.
इसके अलावा रेडिएटर की फैनबेल्ट भी ढीली नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने पर इसे तुरंत टाइट कर लें. ढीली फैनबेल्ट रेडिएटर का पंखा सही से नहीं घुमाएगी और ये हीट होगा. फैनबेल्ट टाइट करने के लिए आप अल्टीनेटर पर कसे बोल्ट ढीले करके इसे थोड़ा खिसका दें. इससे फैनबेल्ट टाइट हो जाएगी. इसके बाद वापस से अल्टीनेटर के बोल्ट कस दें.
रेडिएटर से जुड़े हुए हॉज पाइप भी पुराने होकर चटकने लगते हैं. अगर इनमें से कोई चटक रहा है तो इन्हें भी समय से बदलवा लें. इसके साथ ही ये देखते रहें कि ट्रैक्टर का कोई हॉज पाइप लीक ना कर रहा हो. ऐसा होने पर रेडिएटर का कूलेंट फैलता रहेगा और इंजन ओवरहीट हो सकता है.
कोशिश करें कि जब भी समय मिल जाए तो हफ्ते-दो हफ्ते में ट्रैक्टर का एयर फिल्टर भी साफ करते रहें. एयर फिल्टर ट्रैक्टर के लिए फेफड़े की तरह काम करता है. अगर ये धूल-मिट्टी से चोक रहेगा तो इंजन तक साफ और पर्याप्त मात्रा में हवा नहीं पहुंचेगी. इससे इंजन सही ताकत नहीं दे पाएगा और जल्दी हीट भी होगा.