हर एक किसान के लिए ट्रैक्टर उसके जीवन की सबसे बड़े निवेश में से एक होता है. इसलिए जब कोई नया ट्रैक्टर खरीदता है तो चाहता है कि इससे ज्यादा से ज्यादा पैसे वसूल किए जा सकें. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे ट्रैक्टर बता रहे हैं जिनसे आप खेती के कामों के साथ कमर्शियल काम भी कर सकते हैं. यानी कि इन ट्रैक्टरों से आप खेती के साथ-साथ भाड़ा करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस लिस्ट में हम आपको 3 ट्रैक्टर बता रहे हैं जो इस पैमाने पर एक दम फिट बैठते हैं.
ट्रैक्टर मॉडल | इंजन | ताकत | लिफ्टिंग क्षमता | कीमत |
Powertrac Euro 47 | 2761 CC | 47 HP | 2000 किलो | 7.52 - 8.02 लाख |
Massey 241 DI DYNATRACK | 2500 CC | 42 HP | 2050 किलो | 7.73 - 8.15 लाख |
Mahindra 275 DI TU | 2048 CC | 39 HP | 1,200 किलो | 6.15 - 6.37 लाख |
इस लिस्ट में पहला ट्रैक्टर है Mahindra 275 DI TU जिसपर किसान सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं और ये 40 HP कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर माना जाता है. इसके साथ ही Mahindra 275 DI TU का माइलेज भी बेहद शानदार है. इसमें 2048 CC का इंजन आता है जो 39 HP की पावर बनाता है. साथ में इस ट्रैक्टर में आपको ड्राई क्लच और ऑइल इमर्स्ड ब्रेक मिलेंगे. इसमें 47 लीटर का फ्यूल टैंक है और 1200 किलो की लिफ्ट क्षमता है. इस ट्रैक्टर की कीमत ₹6.15 से 6.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Mahindra 275 DI TU को आप खेती के साथ ही माल की ढुलाई के काम बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं.
वहीं इस लिस्ट में एक और दमदार ट्रैक्टर है Powertrac Euro 47. ये ट्रैक्टर कम दाम में अच्छे फीचर्स, ताकत और माइलेज का बढ़िया पैकेज है. इस ट्रैक्टर में आपको 2761CC का 47HP का इंजन मिलता है. साथ में मल्टी प्लेट ऑयल इमर्स्ड ब्रेक भी मिलते हैं. खास बात है कि इसमें पावर स्टीयरिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है. फ्यूल टैंक 60 लीटर का है और इसकी लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलो की है. Powertrac Euro 47 की कीमत 7.52 से 8.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
मैसी दुनिया में सबसे पुराने ट्रैक्टर ब्रांड में से एक है और ये ट्रैक्टर बहुत भरोसेमंद होते हैं. Massey 241 DI DYNATRACK इस लिस्ट में सबसे महंगा और फीचर लोडेड ट्रैक्टर है. इसमें 2500CC का 3 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 42 HP की ताकत देता है. ये ट्रैक्टर अपनी हैवी ड्यूटी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी के लिए जाना जाता है, क्योंकि इसकी लिफ्टिंग क्षमता 2050 किलोग्राम है. इसमें डुअल क्लच के साथ पावर स्टेयरिंग मिलती है. Massey 241 DI DYNATRACK में फ्यूल टैंक 55 लीटर का है और इसका माइलेज भी अच्छा है. Massey 241 DI DYNATRACK का दाम 7.73 लाख से 8.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today