Swaraj New launch tractor: सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट में स्वराज का ये न्यू लॉन्च ट्रैक्टर मचाएगा धमाल!

Swaraj New launch tractor: सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट में स्वराज का ये न्यू लॉन्च ट्रैक्टर मचाएगा धमाल!

4 सितंबर को स्वराज कंपनी ने अपने 5 नए ट्रैक्टर मार्केट में लॉन्च किए हैं. इनकी खासियत है कि ये 40-50HP की केटेगरी में है. खेती में सबसे ज्यादा इसी रेंज के ट्रैक्टर बिकते हैं और किसानों की जरूरत के हिसाब से ये सबसे ज्यादा काम के हैं. जानिए स्वराज के इस न्यू लॉन्च ट्रैक्टर रेंज में क्या है खास?

Advertisement
Swaraj New launch tractor: सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट में स्वराज का ये न्यू लॉन्च ट्रैक्टर मचाएगा धमाल!स्वराज न्यू लॉन्च ट्रैक्टर

स्वराज ने अपने न्यू लॉन्च ट्रैक्टर्स को खासतौर पर किसानों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. ये ट्रैक्टर खेती के कामों के लिए बेस्ट हैं और बजट में भी कम है. ये ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट में लॉन्च किए है जिसमें महिंद्रा के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकते हैं और दूसरे नंबर पर स्वराज के ट्रैक्टर होते हैं. आपको बता दें स्वराज महिंद्रा की ही कंपनी है जो ट्रैक्टर के अलावा बाकी दूसरे कृषि उपकरण भी बनाती है. स्वराज के न्यू लॉन्च इन 5 ट्रैक्टर की सीरीज में एक मॉडल 843XM है जिसमें 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव दोनों का ऑप्शन है. इसकी कीमत 6.35-6.70 लाख रुपये के बीच है. पॉइंट्स में जानिए कि इस ट्रैक्टर में क्या फीचर्स हैं?

4 व्हील ड्राइव के साथ लॉन्च किया ट्रैक्टर

  • 843XM में 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव वाले दोनों वेरियेंट लॉन्च किए हैं. आजकल ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव का फीचर काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. इस फीचर की वजह से ट्रैक्टर के टायर और अच्छा परफॉर्म करते हैं. दरअसल 4 व्हील ड्राइव का मतलब है इंजन की पावर चारों टायर्स को मिलती है जिससे ट्रैक्टर अच्छी खिंचाई कर सकता है और उसके पलटने या फिसलने के चांस कम होते हैं. 
  • 45 HP वाले इस ट्रैक्टर के दोनों मॉडल में 2730 CC के साथ 4 सिलेंडर वाला इंजन लगा है. 2 व्हील ड्राइव वाले में 1900 RPM है और 4 व्हील ड्राइव में 2000 RPM है. दोनों मॉडल में 3 स्टेज एयर बाथ फिल्टर हैं और साथ में इंजन को गर्म होने से बचाने के लिए वॉटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम है.

ये भी पढ़ें:-Swaraj Tractor: ट्रैक्टर कंपनी स्वराज का बड़ा धमाका, पांच नए मॉडल किए लॉन्च, पढ़ें डिटेल 

  • ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं और पावर स्टेयरिंग मिलेगी और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 56 लीटर है . इसकी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी 1500 किलोग्राम है. ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर हैं. 
  • 2 व्हील ड्राइव वाले में में फ्रंट व्हील 6x16इंच और रियर व्हील 13.6x28इंच साइज में है. 4 व्हील ड्राइव वाले मॉडल में फ्रंट टायर 8.30x20इंच और 13.6x28इंच साइज़ में है.    
  • 2 व्हील ड्राइव वाले ट्रैक्टर का साइज 3430MMx1770MM( लंबाई चौड़ाई) और व्हीलबेस 1980 MM है. 2 व्हील ड्राइव वाले मॉडल का साइज़ 3550MMx1790MM( लंबाई चौड़ाई) और व्हीलबेस 2170 MM है.
  • ट्रैक्टर के बेस मॉडल की कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू है और टॉप वैरियेंट की कीमत 6.70 लाख रुपये तक है. इस पर 6 साल की वारंटी मिल रही है. 
  •  

POST A COMMENT