सबसे ज्यादा बिकने वाली ट्रैक्टर की केटेगरी 50HP की है. इसमें 45 से 55HP के ट्रैक्टर्स का 50% मार्केट पर कब्जा है और उसमें से हर एक ब्रांड के अपने अपने बेस्ट सेलिंग ट्रैक्टर हैं. ट्रैक्टर कंपनी में भी Mahindra , Swaraj के ट्रैक्टर्स पर किसानों को सबसे ज्यादा भरोसा है और इस वजह से इनकी सेल भी ज्यादा है. Swaraj 855 FE ट्रैक्टर 55HP में सबको पीछे छोड़ देता है. 8 लाख रुपये से भी कम कीमत वाले इस ट्रैक्टर से किसान कम डीजल में अपने काम कर सकते हैं. इस ट्रैक्टर को किसानों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिससे उनके खेती-बाड़ी से जुड़े सभी काम आसानी से 1 ही ट्रैक्टर की मदद से पूरे हो सकें.
ये भी पढ़ें:Mini Tractors: क्या खेती में आने वाला है छोटे ट्रैक्टर्स का दौर, जानिए क्यों तेजी से हो रहे हैं पॉपुलर?
स्वराज के अलावा किसानों को मैसी के ट्रैक्टर पर भी पूरा भरोसा है. ऐसे में अगर 55HP की रेंज में ही बढ़िया ब्रांड का ट्रैक्टर लेना है तो Massey Ferguson 9500 के फीचर्स भी चेक कर सकते हैं.
ट्रैक्टर में 58 HP का इंजन लगा है.इसमें 3 सिलेंडर के साथ 2700CC का इंजन है ये एक 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है. ट्रैक्टर का वजन 2810 किलोग्राम है और इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 2050 किलोग्राम है. ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का साइज 9.5 X 24 इंच और रियर टायर का साइज 16.9 x 28 इंच है
इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 70 लीटर है. ट्रैक्टर में डुअल क्लच सिस्टम है, साथ में 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स गेयर हैं. इसमें ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं और पावर स्टेयरिंग है.. हालांकि कीमत में ये ट्रैक्टर स्वराज से काफी ऊपर है. इसकी कीमत 11.44-11.97 लाख रुपये के बीच है और इस पर 5 साल या 5000 घंटे की वारंटी मिल रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today