स्टोन पिकर मशीन खेती के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण मशीन है. आमतौर पर पहाड़ी इलाकों के खेतों या फिर उन खेतों में ज्यादातर ककड़-पत्थर पाया जाता है, जिनमें कभी घर बना हो, चिमनी बनी हो या फिर कोई अन्य व्यावसायिक कार्य हुआ हो. इन सभी खेतों और जगहों के लिए स्टोन पिकर मशीन बहुत काम की मशीन है. क्योंकि यह मशीन इन खेतों से पत्थर या स्टोन को फिल्टर कर आसानी से निकाल देती है. खेती में अच्छी उपज के लिए इस मशीन का उपयोग बहुत जरूरी है, क्योंकि खेत में बचे हुए पत्थर या अन्य अवशेषों से बीज दब जाने की वजह से जमाव अच्छे से नहीं होता है. नतीजतन पैदावार पर प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा खेत में निराई-गुड़ाई के दौरान भी काफी दिक्कत होती है. वहीं यह मशीन लगभग एक एकड़ जमीन से केवल 2 घंटे में कंकड़-पत्थर निकाल सकती है.
ऐसे में आइये आज जानते हैं क्या हैं स्टोन पिकर मशीन/ Stone Picker Machine के विशेष फीचर्स और यह कैसे किसानों के लिए लाभकारी है-
स्टोन पिकर मशीन, पहाड़ी क्षेत्र के किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह मशीन कृषि कार्य करने के दौरान किसानों के बहुत काम आती है. वहीं, इस मशीन को चलाने के लिए ट्रैक्टर की जरूरत होती है. स्टोन पिकर मशीन खेतों में से आसानी कंकड़-पत्थर को फिल्टर कर खेती से बाहर निकाल देती है. इसके अलावा, खेतों में जो मिट्टी पथरीली हो चुकी होती है उसको भी या तो भुरभुरी कर देती है या फिर खेतों से बाहर निकाल देती है. साथ ही यह बड़े पत्थरों को भी खेतों से बाहर निकाल देती है.
इसे भी पढ़ें- Italy: सूख रही है इटली की सबसे बड़ी नदी, खेती छोड़ रहे किसान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये छोटे-बड़े सभी आकार के खेतों में आसानी से काम कर सकती है. इसके अलावा, यह कम खर्चीला और समय की बचत करने वाला मशीन है. यह मशीन लगभग एक एकड़ जमीन से केवल 2 घंटे में कंकड़-पत्थर निकाल सकती है.
• पथरीली खेतों से कंकड़-पत्थर को निकालने में कम समय लगता है.
• मशीन को इस्तेमाल करने के दौरान चालक को कम मेहनत करनी पड़ती है.
• खेत से छोटे-बड़े, सभी प्रकार के पत्थर आसानी से निकल जाते हैं.
• मशीन के इस्तेमाल से उत्पादकता बढ़ जाती है.
• मिट्टी और उपजाऊ बन जाती है.
• कम खर्चीला और समय की बचत करने वाला मशीन
• यह मशीन लगभग 1 एकड़ ज़मीन से केवल 2 घंटे में पत्थर निकाल सकती है.
इसे भी पढ़ें- PMFBY: बैंक खाते से 'चुपचाप' कट जाता है फसल बीमा का प्रीमियम, ऐसे तो ठगे जा रहे हैं किसान!
कई कृषि निर्माता कंपनियां स्टोन पिकर मशीन को बनाती हैं. इसलिए मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के मशीन की कीमत अलग-अलग है. यदि आप इस मशीन को खरीदना चाहते हैं, तो लगभग 3 से 4 लाख रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today