अब खेतों में आसानी से होगी बीज की बुवाई, मार्केट में आई ये नई मशीन, जानें कीमत

अब खेतों में आसानी से होगी बीज की बुवाई, मार्केट में आई ये नई मशीन, जानें कीमत

खेती में उपज की सही मात्रा और बेहतर क्वालिटी के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि बीजों को पंक्तियों और पौधों के बीच उचित दूरी के साथ सही दर पर बोया जाए. ऐसे में किसानों के लिए एक नई मशीन आई है जिसे छोटे और सीमांत किसान भी सस्ते में खरीदकर अपनी खेती को आसान बना सकते हैं.

Advertisement
अब खेतों में आसानी से होगी बीज की बुवाई, मार्केट में आई ये नई मशीन, जानें कीमतबीज की बुवाई वाली मशीन

बिना किसी अनुभव के खेती-किसानी करना इतना आसान नहीं है. कोई भी कृषि का काम हो, सबकुछ बहुत सोच समझकर करना पड़ता है. वहीं, उपज की सही मात्रा और बेहतर क्वालिटी के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि बीजों को पंक्तियों और पौधों के बीच उचित दूरी के साथ सही दर पर बोया जाए. इसके अलावा यह भी महत्वपूर्ण है कि बीज मिट्टी में कितना नीचे हो और बीजों के उचित अंकुरण के लिए मिट्टी से ठीक से ढके हों. ऐसे में किसानों के लिए जरूरी हो जाता है यंत्र यानी मशीन. दरअसल बिहार के एक किसान ने मानव संचालित बीज बुवाई वाली मशीन बनाई है. ये मशीन बीजों को एक समान दर और नियंत्रित मात्रा में मिट्टी में डालती है. आइए जानते हैं इस मशीन की खासियत और कीमत.

मानव संचालित बीज बुवाई मशीन

बिहार के नूरसराय के रहने वाले राजेश कुमार ने मानव संचालित बीज बुवाई की मशीन का निर्माण किया है. इस मशीन की मदद से पांच किसान जितनी देर में खेत में बीज की बुवाई करेंगे, उनके बदले ये मशीन अकेले काम करेगी. इसकी कीमत मात्र साढ़े 6 हजार रुपये है. बिहार में अभी तक 300 किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. वहीं, इस मशीन को बिहार के कृषि मेले में लाया गया था, जहां आए किसान इस मशीन को देखकर काफी प्रभावित हुए हैं. किसानों का कहना है की इसमें सब्सिडी नहीं भी मिले तो कोई बात नहीं इसे लेना काफी फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें:- 50 HP की रेंज में सबसे बेस्ट 3 ट्रैक्टर ये रहे, कीमत से लेकर फीचर्स तक सब जानिए

इससे किन फसलों की होगी खेती

मानव संचालित बीज बुवाई मशीन एक अनोखा यंत्र है जो फसलों के लिए बीज की बुवाई करता है. यह यंत्र बीज को मिट्टी में रखता है और उन्हें एक विशिष्ट गहराई तक दबा देता है. यह कृषि यंत्र बीज को मिट्टी से ढकने के लिए एक समान दर में बीज डालता है. वहीं इस मशीन की बदौलत आप बाजरा, मूंगफली, गेहूं, मक्का, मटर, मसूर, सोयाबीन, आलू, प्याज, लहसुन, सूरजमुखी, आदि फसलों की बुवाई आसानी से कर सकते हैं. इस मशीन के उपयोग से लागत और समय बचेगा है और पैदावार भी बढ़ेगी.

बीज बुवाई मशीन के ये हैं फायदे

  • इस मशीन का फायदा ये है कि इसे हाथ से ही आसानी से खेतों में चलाया जा सकता है.  
  • इससे लगभग सभी तरह के अनाजों की बुवाई की जा सकती है.
  • इससे प्याज लहसुन, आलू के बीजों की भी बुवाई की जा सकती है.
  • ये मशीन इतना सस्ता है कि इसे छोटे और सीमांत किसान भी आसानी से खरीद सकते हैं.
  • यह यंत्र खेत में बीज और उर्वरक एक साथ उचित मात्रा में बोने का काम करता है.

ये भी पढ़ें:-