
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने साल के पहले महीने जनवरी 2025 में जबरदस्त बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने बिक्री आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि इस महीने में सालाना आधार पर बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जबकि, बीते दिसंबर 2024 से तुलना करें तो मासिक आधार पर बिक्री में 20 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी ने सर्वाधिक उछाल निर्यात बिक्री में 28 फीसदी हासिल किया है. इस महीने में कंपनी कुल 27557 यूनिट ट्रैक्टर की बिक्री की है.
महिंद्रा समूह का हिस्सा और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र (एफईएस) ने जनवरी 2025 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री आंकड़ों की घोषणा की है. इसके तहत महिंद्रा ने इस महीने भारत में 26305 ट्रैक्टर की बिक्री की है. कंपनी ने बताया है कि जनवरी 2025 में घरेलू बिक्री 26305 यूनिट रही है, जबकि जनवरी 2024 में 22972 यूनिट थी, जो 15 फीसदी कम थी. बीते महीने यानी दिसंबर 2024 में 22019 ट्रैक्टर की बिक्री की थी, जो मौजूदा बिक्री से करीब 20 फीसदी अधिक है.
महिंद्रा ने बयान में कहा है कि जनवरी 2025 के दौरान विदेशी बाजार में 1252 ट्रैक्टर की बिक्री की गई है. आंकड़ों के अनुसार महिंद्रा ने कुल ट्रैक्टर बिक्री यानी घरेलू और निर्यात मिलाकर 27557 ट्रैक्टर बेचे हैं. जबकि, पिछले वर्ष इसी अवधि में 23948 यूनिट थी, जो 15 फीसदी कम थी. कंपनी ने वित्तवर्ष 2024-25 में अब तक टोटल 364180 ट्रैक्टर की बिक्री की है जो बीते वित्त वर्ष में बिके टोटल 330690 ट्रैक्टर की तुलना में 10 फीसदी अधिक है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि हमने जनवरी 2025 के दौरान घरेलू बाजार में 26305 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 फीसदी की बढ़त है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य से बेहतर रहने और प्रमुख जलाशयों में पानी स्टोरेज हाई लेवल पर रहने के कारण मिट्टी में नमी का स्तर बेहतर रहा है. इसके चलते रबी सीजन में फसलों की बुआई में बढ़ोत्तरी की गई है. विभिन्न ग्रामीण योजनाओं और कृषि सब्सिडी पर सरकार का समर्थन और केंद्रीय बजट में अधिक बजट आवंटन ट्रैक्टर की मांग को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today