इस ट्रैक्टर कंपनी की फरवरी में हुई बंपर सेल्स, घरेलू बिक्री में इंडस्ट्री के सारे आंकड़े पीछे छूटे

इस ट्रैक्टर कंपनी की फरवरी में हुई बंपर सेल्स, घरेलू बिक्री में इंडस्ट्री के सारे आंकड़े पीछे छूटे

सोनालीका ट्रैक्टर्स ने फरवरी 2025 में 10,493 ओवरऑल ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ बढ़त हासिल की है और साथ ही अब तक की सबसे अधिक घरेलू YTD ट्रैक्टर बिक्री भी दर्ज की है. इस उपलब्धि के साथ सोनालीका ने वित्त वर्ष-25 के अंतिम चरण में शानदार एंट्री ली है.

Advertisement
इस ट्रैक्टर कंपनी की फरवरी में हुई बंपर सेल्स, घरेलू बिक्री में इंडस्ट्री के सारे आंकड़े पीछे छूटेसोनालीका ट्रैक्टर्स

देश के नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स के इस साल फरवरी में शानदार प्रदर्शन किया है. दरअसल, सोनालीका ट्रैक्टर्स ने फरवरी 2025 में 10,493 ट्रैक्टरों बिक्री कर डाली जो वित्त वर्ष-25 के अंतिम चरण में बेहतरीन प्रवेश माना जा रहा है. अपने दमदार और भरोसेमंद ट्रैक्टर्स के दम पर कंपनी ने फरवरी 2025 में 1,13,279 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ अब तक की सर्वोच्च घरेलू YTD (चालू वित्त वर्ष की शुरूआत से आज तक) बिक्री हासिल की है. बड़ी बात ये है कि इन आंकड़ों के साथ सोनालीका ने इंडस्ट्री के YTD प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.

इंडस्ट्री के प्रदर्शन को भी किया पार 

सोनालीका के इस शानदार प्रदर्शन पर इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, रमन मित्तल ने कहा कि हम फरवरी 2025 में 10,493 ट्रैक्टरों की शानदार ओवरऑल बिक्री दर्ज करने से अभिभूत हैं. ये अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री है और उद्योग के प्रदर्शन को भी पार कर गई है. मित्तल ने आगे कहा कि सोनालीका ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि हमारी एडवांस कृषि टेक्नोलॉजी विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों और एप्लीकेशन में सर्वोत्तम से भी बेहतर परिणाम देती रहें, जिससे फसल की पैदावार में वृद्धि हो. 

फॉर्च्यून 500 इंडिया में भी नाम शामिल

एक प्रेस रिलीज जारी कर कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि सोनालीका लगातार शक्तिशाली और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस ट्रैक्टर बना रही है, जो सामूहिक रूप से किसानों को उत्पादकता और स्थिरता देने में मदद करते हैं. इसके साथ ही सोनालीका पर्यावरण अनुकूल प्रैक्टिस अपनाने और ग्रामीण समुदायों के उत्थान के लिए पहल को भी बढ़ावा दे रही है. बता दें कि हाल ही में सोनालीका ट्रैक्टर्स ने देश की सबसे बड़ी कंपनियों के बीच फॉर्च्यून 500 इंडिया 2024 सूची में भी जगह बनाई है. सोनालीका फॉर्च्यून इंडिया लिस्टिंग में भारत के शीर्ष 10 ऑटो ब्रांड भी बन गई है.

थ्रेशर बनाने से की थी शुरूआत

बता दें कि शुरुआती दिनों में सोनालीका ने थ्रेशर बनाने से शुरू किया था. इसके बाद साल 1995 में कंपनी ने ट्रैक्टर बिजनेस में कदम रखा था और तब से सोनालीका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज  सोनालीका दुनियाभर में 17 लाख से ज्यादा किसानों का भरोसेमंद साथी बन चुका है. आज की तारीख में सोनालीका भारत का नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड है और भारत में तीसरे सबसे बड़े ट्रैक्टर ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है. ये भी बता दें कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर बाजार है. इसी के साथ सोनालीका ब्रांड दुनिया के नंबर 1 इंटीग्रेटेड ट्रैक्टर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का मालिक भी है. हैरानी की बात ये है कि इस प्लांट में हर 2 मिनट में एक नया ट्रैक्टर बनकर तैयार हो जाता है.

ये भी पढे़ं-
सोनालीका सबसे बड़ी कंपनियों की सूची ‘फॉर्च्यून 500 इंडिया’ 2024 में शुमार
छोटे खेतों के लिए बड़े काम के हैं ये ट्रैक्टर, किफायत और ताकत का बढ़िया कॉम्बो

 

POST A COMMENT