सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अगस्त 2025 में एक नया ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने अगस्त में अब तक की सर्वाधिक 10,932 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है, जिसमें घरेलू बाजार में 28% की मजबूत वृद्धि शामिल है. यह प्रदर्शन स्थानीय कृषि जरूरतों की गहरी समझ और किसानों के लिए उपयुक्त हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर उपलब्ध कराने की कंपनी की रणनीति का परिणाम है. भारत से ट्रैक्टर निर्यात में टॉप ब्रांड के रूप में पहचान बना चुकी सोनालीका ट्रैक्टर्स भारतीय किसानों के लिए एक सच्चे साथी की भूमिका निभा रही है और वित्त वर्ष 2026 में आक्रामक रूप से आगे बढ़ रही है.
कंपनी ने अपनी किसान-केंद्रित विचारधारा को मजबूती देते हुए तीन साल पहले ट्रैक्टरों की कीमतें अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित करने का अभूतपूर्व कदम उठाया था, जो आज भी भारतीय कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता का प्रतीक बना हुआ है. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए अगस्त में कंपनी ने ट्रैक्टर सर्विस लागत और उसमें इस्तेमाल होने वाले स्पेयर पार्ट्स की कीमतों को वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया है.
यह कदम किसानों को पूर्ण संतुष्टि देने और ट्रैक्टर उद्योग में पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक और ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है. सोनालीका अपने सुदृढ़ सप्लाई चेन, एकीकृत मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और मजबूत नेटवर्क का लाभ उठाकर किसानों को निवेश पर बेहतर रिटर्न और सुविधा उपलब्ध करा रही है. कंपनी की किसान-केंद्रित रणनीति और आधुनिक हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर किसानों को कृषि विकास में नई गति दे रहे हैं.
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने इस उपलब्धि पर कहा कि अगस्त 2025 में 10,932 ट्रैक्टरों की बिक्री सोनालीका की ऐतिहासिक सफलता है. घरेलू बाजार में 28% की वृद्धि हमारी दमदार उपस्थिति को दर्शाती है. हाल ही में ट्रैक्टरों पर लागू जीएसटी में की गई कमी एक सकारात्मक कदम है, जो किसानों को नई तकनीक वाले ट्रैक्टर अपनाने के लिए प्रेरित करेगी और उनकी उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगी.
उन्होंने आगे कहा कि किसानों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने के लिए अगस्त में हमने अपनी वेबसाइट पर सर्विस लागत और स्पेयर पार्ट्स की कीमतें सार्वजनिक कर एक साहसिक कदम उठाया है. इससे न केवल उद्योग में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि किसानों को सुविधा और भरोसा भी मिलेगा. सोनालीका का लक्ष्य है कि अपने हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों और किसान-केंद्रित पहलों के जरिए खेती को और अधिक लाभदायक बनाया जाए और किसानों के जीवन में स्थायी सुधार लाया जा सके.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today