RMSI ने प्राकृतिक खतरे के पूर्वानुमान, जोखिम और अलर्ट के लिए 'SIRENNX' सॉफ्टवेटर लॉन्च किया है. (सांकेतिक तस्वीर)ग्लोबल कंपनी RMSI ने प्राकृतिक खतरे के पूर्वानुमान, जोखिम और अलर्ट के लिए 'SIRENNX' सॉफ्टवेटर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और मशीन लर्निंग सपोर्टेड अलर्ट सिस्टम 3 दिन पहले ही भूस्खलन, आकाशीय बिजली और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के संकेत पकड़ लेगा. इसके अलावा संभावित नुकसान का आकलन भी करेगा. इसकी मदद से इंडस्ट्रियल, कमर्शियल, यूटीलिटी, टेलीकम्यूनिकेशन, इंश्योरेंस सेक्टर समेत कृषि क्षेत्र को मदद करेगा.
ग्लोबल कंपनी RMSI ने SIRENNX के लॉन्च की घोषणा की है, जो एक AI सपोर्टेड प्राकृतिक जोखिम इम्पैक्ट पूर्वानुमान SAAS (सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस) (Natural Risk Forecast Platform) प्लेटफॉर्म है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि मॉडर्न प्लेटफॉर्म SIRENNX संभावित बाढ़, चक्रवात, भूस्खलन, बिजली और भूकंप के लिए संभावित खतरों के असर के बारे में जगह के हिसाब से शुरुआती अलर्ट देकर कृषि से लेकर बीमा क्षेत्रों समेत अन्य व्यवसायों को बचाव उपाय लागू करने में मदद करेगा.
हैदराबाद में 4 दिवसीय जियो स्मार्ट इंडिया कार्यक्रम में SIRENNX को पेश किया गया. बताया गया कि यह खतरनाक घटनाओं के लिए 2-3 दिनों के लीड टाइम के साथ अलर्ट करेगा. इस लीड टाइम के साथ व्यवसाय ऐसी घटनाओं के प्रभाव को कम करने के लिए जोखिम घटाने के लिए उपायों को लागू कर सकते हैं. भूकंप के मामले में यह SIRENNX सिस्टम घटना के 24 घंटे के भीतर होने वाले असर का अलर्ट जारी करेगा.
कंपनी ने बताया कि इस SIRENNX तकनीकी सॉफ्टवेयर को मौसम, टोपोग्राफी, जिओलॉजी, भूमि उपयोग, मिट्टी, लोगों के व्यवहार, संरचनात्मक व्यवहार, संगठनात्मक व्यवहार आदि से संबंधित इनपुट देने वाले डेटासेट का इस्तेमाल कर न्यूमेरिकल मॉडलिंग के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग (AI&ML) को जोड़कर डिजाइन किया गया है. बता दें कि RMSI प्राकृतिक और मानव निर्मित खतरों से जुड़े जोखिम प्रबंधन के लिए सॉल्यूशन देती है. RMSI के पास मौसम संबंधी खतरों, आपदा मूल्यांकन जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का आकलन करने में विशेषज्ञता है. कंपनी कृषि क्षेत्र के जोखिम कम करने के लिए भी सॉल्यूशन उपलब्ध करा रही है.
RMSI के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, सस्टेनेबिलिटी, पुष्पेंद्र जौहरी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर प्राकृतिक आपदाएं निजी उद्यमों को संरचनात्मक नुकसान से लेकर व्यावसायिक रुकावट के नुकसान तक गंभीर चुनौतियां दे रही हैं, जिससे उनकी स्थिरता और यात्रा धीमी हो रही है. SIRENNX को ऐसे उद्यमों को जोखिम कम करने के उपायों को लागू करके और उन्हें समय से पहले जलवायु घटनाओं के संभावित प्रभावों के बारे में सूचित करके जलवायु घटनाओं के खिलाफ अपनी लचीलापन बढ़ाने का मौका देने के लिए बनाया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today