Reaper Binder Machine: वर्तमान समय में कृषि में, कृषि मशीनरियों का बहुत बड़ा रोल है. अगर, किसान इनके बिना यदि खेती करते हैं, लागत और समय दोनों में वृद्धि हो जाती है. ऐसे में आय में वृद्धि के लिए कृषि मशीनरियों का सहारा लेना बेहद जरूरी है. अगर आप एक किसान हैं और गेहूं की कटाई (Wheat Harvesting) को लेकर चिंतित हैं, तो रीपर बाइंडर (Reaper Binder) का सहारा ले सकते हैं. गेहूं की कटाई को समय पर पूरा करने के लिए रीपर बाइंडर (Reaper Binder) एक बहुत ही उपयोगी मशीन है. ऐसे में आइए रीपर बाइंडर मशीन के बारे में विस्तार से जानते हैं...
रीपर बाइंडर मशीन को फसल की कटाई के लिए बनाया गया है. इसमें 1.2 मीटर चौड़ा कटर बार होता है. इस मशीन का इस्तेमाल 10.5 एचपी डीजल इंजन द्वारा किया जाता है. मशीन में चार फॉरवर्ड और एक रिवर्स गियर होता है. यह मशीन फसल की कटाई के साथ ही रस्सियों से उनका बंडल भी बनाती है. इस यंत्र की सहायता से खेत में 5 से 7 सेमी ऊपर फसल की कटाई आसानी से की जा सकती है. इस मशीन से भूसे का भी नुकसान नहीं होता है। इस मशीन का इस्तेमाल गेहूं के अलावा जौ, धान और जेई समेत कई अन्य फसलों की कटाई कर बंडल बनाने के लिए किया जाता है.
• रीपर बाइंडर का इस्तेमाल 10.5 एचपी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड डीजल इंजन द्वारा किया जाता है.
• इस मशीन में आगे की तरफ दो ड्राइविंग व्हील होते हैं.
• रीपर बाइंडर में असेंबली/सब-असेंबली क्लच, ब्रेक, स्टीयरिंग, पावर ट्रांसमिशन और ऑपरेटर की सीट होती है.
• कटर बार की चौड़ाई 1.2 मीटर होती है.
• रीपर बाइंडर (Reaper Binder) कटाई की श्रम आवश्यकता को कम और अनाज नुकसान नहीं होने देता है.
• ट्रैक्टर चलित रीपर बाइंडर मशीन (front and back mount)
• स्ट्रॉ रीपर बाइंडर मशीन
• स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन
• वाकिंग बिहाइंड रीपर बाइंडर मशीन
आजकल बाजार में कई प्रकार की रीपर बाइंडर मशीन उपलब्ध हैं. किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार रीपर बाइंडर मशीन का चयन कर सकते हैं. इनकी कीमत 80000 से 500000 रुपए तक है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today