किसानों के लिए खेती के काम को आसान बनाने में ट्रैक्टर का सबसे अहम योगदान रहा है. किसानों के लिए ट्रैक्टर किसी भी कृषि यंत्र से बढ़कर है. इससे न केवल वे कम समय में आसानी से खेतों का काम कर सकते हैं, बल्कि किसान कच्चा माल ढोने के लिए भी ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर किसानों की बात करें तो महिंद्रा के ट्रैक्टर की मांग बाजरों में अधिक देखने को मिल रहा है. अपने दमदार इंजन और माइलेज के चलते यह ट्रैक्टर किसानों को काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में महिंद्रा युवो 585 एमएटी ट्रैक्टर भी इन दिनों काफी चर्चा में है. आइए जानते हैं क्या है इस Mahindra Yuvo 585 MAT की खासियत.
यह खेतों से लेकर बाजार तक का सारा काम आसानी से कर सकता है. इस ट्रैक्टर में हैरो, रोटावेटर, कल्टीवेटर जैसे उपकरणों को भी आसानी से उठाने की विशेषताएं हैं जो इसे और भी खास बनाता है. यह ट्रैक्टर मुख्य रूप से युवा किसानों के लिए लाया गया है ताकि वे बिना किसी रुकावट के साथ अपने खेतों का काम कर सकें. यह ट्रैक्टर एक शक्तिशाली इंजन द्वारा संचालित होता है जो मैदान पर कुशल माइलेज देता है.
ये भी पढ़ें: Budget 2023: किसानों को मिलेगा तोहफा, 20 लाख करोड़ रुपये हो सकता है कृषि कर्ज देने का लक्ष्य
इस ट्रैक्टर का इंजन 49 एचपी का है. साथ ही इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर भी मौजूद हैं. इस ट्रैक्टर की स्पीड बहुत अच्छी है. इसमें 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स के साथ 12 फॉरवर्ड और 12 रिवर्स गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं. फील्ड में लगातार लंबे समय तक काम करने के लिए इस ट्रैक्टर में 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है. इतना ही नहीं इस ट्रैक्टर की कीमत भी किसानों के बजट के अनुसार रखी गई है, ताकि वे इसे आसानी से खरीद सकें.
भारत में महिंद्रा युवो 585 MAT 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत 8.50 से लेकर 8.90 लाख* रुपए तक है. वहीं महिंद्रा युवो 585 मेट 2डब्ल्यूडी की कीमत (Mahindra YUVO 585 2WD Price) 7.40 से 7.90 लाख* रुपए तक है. वहीं इस ट्रैक्टर पर कंपनी 2 साल तक की वारंटी भी देती है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत में बदलाव भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: कम दाम और शानदार काम के लिए जाना जाता है 425 N ट्रैक्टर, यहां जानें इसकी खूबियां
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today