Mahindra OJA: मार्केट में आ गए हैं महिंद्रा के ये 7 नए ट्रैक्टर, जानिए इनमें बाकी से क्या है अलग?

Mahindra OJA: मार्केट में आ गए हैं महिंद्रा के ये 7 नए ट्रैक्टर, जानिए इनमें बाकी से क्या है अलग?

अब जो नये ट्रैक्टर लॉन्च हो रहे हैं वो भविष्य में खेती में होने वाले बदलावों को ध्यान में रखते हुए बनाये जा रहे हैं. ट्रैक्टर की नंबर-1 कंपनी महिंद्रा ने भी नये दौर के किसानों के लिए नये 7 बेहद एडवांस टेक्नॉलोजी से बने ट्रैक्टर डिजायन किए हैं. जानिए इनमें क्या नई तकनीक है जो बाकी ट्रैक्टर्स में नहीं है.

Advertisement
Mahindra OJA: मार्केट में आ गए हैं महिंद्रा के ये 7 नए ट्रैक्टर, जानिए इनमें बाकी से क्या है अलग?महिंद्रा न्यू लॉन्च ट्रैक्टर्स में क्या है खास?

हाल मे महिंद्रा ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में अपने 7 नये लाइटवेट ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं जिनको Mahindra OJA नाम दिया है.  इन ट्रैक्टर की खासियत है कि ये छोटे साइज में भी काफी एडवांस जापानी टेक्नॉलोजी से बने ट्रैक्टर हैं और स्मार्ट फार्मिंग में बेहद काम आने हैं. महिंद्रा ओजा सीरीज में 20HP-70HP के ट्रैक्टर लॉन्च किये गये हैं. इनकी दूसरी खूबी 4 व्हील ड्राइव फीचर है. कहा जा रहा है कि महिंद्रा ओजा सीरीज के ये ट्रैक्टर किसानों के लिए सिर्फ ट्रैक्टर नहीं बल्कि ये ट्रैक्टर का SUV मॉडल हैं. जानिए इन 7 ट्रैक्टर के मॉडल कौन से हैं और इसमें क्या खास टेक्नॉलोजी का यूज किया गया है?

महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर सीरीज की खास बातें

  • खेती के बदलते दौर को ध्यान में रखते हुए इन ट्रैक्टर को डिजायन किया है. ये फ्यूचर रेडी ट्रैक्टर हैं जिनको जापानी कंपनी मित्सबुशी और महिंद्रा एग्रीकल्चर मशीनरी ने मिलकर बनाया है. 
  • ये पारंपरिक खेती की बजाय नई जमाने की खेती के लिए बने हैं और उसी ढंग की तकनीक का इनमें इस्तेमाल किया गया है. ये ट्रैक्टर बागवानी के लिए भी परफेक्ट हैं. 
  • महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर रेंज में 4 इंजन और 4 ट्रांसमिशन हैं. साथ ही इनमें 3 खास तकनीक को यूज किया गया है जिसमें पहला प्रोजा PROJA है जिससे फसल में उत्पादकता बढ़ेगी. इस तकनीक से टिल्ट, टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग, इलेक्ट्रिक PTO, फॉरवर्ड और रिवर्स शटल,क्रीपर,सिग्नेचर DRL और प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे.
  • दूसरा MYOJA है जिसे इंटेलीजेंट पैक कहा जा रहा है और स्मार्ट तरीके से खेती करने में किसानों की मदद करेगा.इस टेक्नॉलोजी से ट्रैक्टर में सर्विस अलर्ट और टेलीमैटिक्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.
  • तीसरी ROBOJA यानी ऑटोमेशन है जिससे खेती में ऑटोमेशन को बढ़ावा दिया जा सके और किसान कम मेहनत में ज्यादा काम कर सकें. इस तकनीक से ट्रैक्टर मोड़ने या रिवर्स करने के दौरान ऑटो PTO ऑन ऑफ मिलेगा. साथ ही ऑटो ब्रेक, ADDC और ऑटो इंप्लीमेंट के फीचर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:किसानों के लिए खुशखबरी! खेती का खर्च कम करने मार्केट में आ गए हैं ये Electric और हाइब्रिड ट्रैक्टर

  • इन ट्रैक्टर को स्टार्ट करने के लिए ऑटो स्विच दिया है जिससे ये बिना चाबी ऑन हो सकते हैं.इसमें GPS , ट्रैकिंग, लाइव लोकेशन और फ्यूल गेज सेंसर भी मिलेंगे.
  • इन ट्रैक्टर का एक अच्छा फीचर फ्यूल एफिशियेंसी है. महिंद्रा ने इन ट्रैक्टर को 4 केटेगरी में लॉन्च किया है जिसमें सब कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट, स्मॉल यूटिलिटी और लार्ज यूटिलिटी है. 
  • प्राइस की बात करें तो महिंद्रा ओजा 27HP वाले ट्रैक्टर की कीमत 5.64 लाख रुपए से शुरू है और महिंद्रा ओजा 40HP ट्रैक्टर की कीमत 7.35 लाख रुपये से शुरू है.  

Mahindra OJA के न्यू लॉन्च 7 मॉडल के नाम

  1. Mahindra OJA 2121 ट्रैक्टर     
  2. Mahindra OJA 2124 ट्रैक्टर  
  3. Mahindra OJA 2127 ट्रैक्टर  
  4. Mahindra OJA 2130 ट्रैक्टर  
  5. Mahindra OJA 3132 ट्रैक्टर  
  6. Mahindra OJA 3136 ट्रैक्टर  
  7. Mahindra OJA 3140 ट्रैक्टर  

 

POST A COMMENT