Kubota MU4501: ये है किसानों का फेवरेट ट्रैक्टर, कम डीजल में चलता है सबसे ज्यादा

Kubota MU4501: ये है किसानों का फेवरेट ट्रैक्टर, कम डीजल में चलता है सबसे ज्यादा

8 लाख से कम के बजट में बेस्ट ट्रैक्टर की तलाश है तो एक बार Kubota MU4501 के फीचर्स चेक करना ना भूलें. 45HP की केटेगरी में ये वन ऑफ द बेस्ट ट्रैक्टर है जो 1600 किलोग्रास से ज्यादा वजन उठा सकता है. खेती के सारे उपकरण आसानी से चला सकता है और सारे काम बाकी ट्रैक्टर के मुकाबले कम डीजल में कर सकता है. अपनी इन खूबियों की वजह से ये ट्रैक्टर किसानों के लिए डीजल सेवर बन गया है.

Advertisement
Kubota MU4501: ये है किसानों का फेवरेट ट्रैक्टर, कम डीजल में चलता है सबसे ज्यादाKubota MU4501, सांकेतिक तस्वीर

किसान ट्रैक्टर खरीदते वक्त दो बातों पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं. पहला उसकी खेती से संबंधित सारे काम ट्रैक्टर अच्छी तरह पूरा करे और दूसरा वो कम डीजल में अच्छी परफॉर्मेंस दे. इन दोनों कामों को करने में एक्सपर्ट है Kubota MU4501. जर्मन टेक्नॉलोजी से लैस इस ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव है. इसका इंजन बेहद दमदार है और ये काफी फ्यूल एफिशियेंट है यानी ये कम डीजल में खेती के काम कर सकता है.

किसानों का खर्च कम करेगा ये ट्रैक्टर

इस ट्रैक्टर में Kubota Quad 4 Piston (KQ4P)  यानी 4 सिलेंडर लगे हैं जिससे ये पावरफुल होने के साथ साथ बेहद फ्यूल एफिशियेंट है. इस ट्रैक्टर को इस्तेमाल करने में और ट्रैक्टर के मुकाबले कम डीजल खर्च होता है. 45HP के ट्रैक्टर में ज्यादातर 2 या 3 सिलेंडर का इंजन लगा होता है लेकिन इसमें पूरे 4 सिलेंडर वाला इंजन लगा है जिससे ये कम डीजल खर्च करता है
अपनी दमदार परफॉर्मेंस की वजह से कुबोटा MU4501 2WD ट्रैक्टर 45HP के सेगमेंट में टॉप पर है. ये ट्रैक्टर खेती से सारे काम शानदार तरीके से कर सकता है और इस ट्रैक्टर को कई घंटे तक खेत में चलाने पर भी कोई परेशानी नहीं आती है. ये बजट फ्रेंडली ट्रैक्टर कम फ्यूल खर्च करने की वजह से किसानों की आय बढ़ा सकता है. इस ट्रैक्टर का मेंटेनेंस भी काफी कम है और इसे ज्यादा सर्विस की जरूरत नहीं, सिर्फ रेगुलर चेक अप से ही इसको लंबे समय तक चलाया जा सकता है जिससे ये कॉस्ट इफेक्टिव ट्रैक्टर साबित होता है. 

ये भी पढ़ें:मिड साइज में सबसे मजबूत है ये ट्रैक्टर, सिर्फ 5 लाख के बजट में देगा लाखों का फायदा

ट्रैक्टर का इंजन है इसकी जान

इस ट्रैक्टर में 2434 CC के साथ 45 hp का मजबूत इंजन है. ये ट्रैक्टर 2500 RPM की पावर पैदा करता है. इंजन में 38.3HP  PTO है . ये ट्रैक्टर डुअल PTO स्टैंडर्ड और इकनॉमी से लोडेड है. स्टैंडर्स PTO हैवी लोड के लिए जरूरी होता है और इकनॉमी हल्के लोड के लिए जरूरी होता है.

इस ट्रैक्टर में एडवांस कूलिंग टेक्नॉलोजी है जिससे ये हीट अप नहीं होता साथ ही इसमें ड्राई एयर फिल्टर है. इन सब फीचर्स की की वजह ये एक दमदार और अच्छी परफॉर्मेंस वाला ट्रैक्टर साबित होता है.

ये भी पढ़ें:ये हैं 5 लाख रुपये से कम कीमत के 5 दमदार ट्रैक्टर, कम बजट में करेंगे खेती के पूरे काम

कुबोटा MU4501 2WD की कुछ और खास खूबियां

इस ट्रैक्टर में डुअल क्लच है जिससे स्मूद फंक्शन करता है. इसकी स्टेयरिंग में हाइड्रॉलिक डबल एक्टिंग पावर है जिससे किसी वजन को उठाने में अच्छा कंट्रोल बना रहता है. इस ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक सिस्टम है जिससे इसकी ग्रिपिंग मजबूत बनी रहती है और ये स्लिप नहीं होता.

कुबोटा MU4501 में आपको अच्छी लिफ्टिंग कैपेसिटी मिलेगी. ये ट्रैक्टर 1640 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है. ट्रैक्टर में सिंक्रोमेश गेयरबॉक्स है जिसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गेयर है जिनमें फॉरवर्ड गेयर से 30.8 KMPH और रिवर्स गेयर से 13.8 KMPH की स्पीड आती है. ट्रैक्टर का वजन 1850 किलोग्राम है और इसके टायर का ग्राउंड क्लीयरेंस 1990 MM है. इस ट्रैक्टर की कीमत 7.69-7.79 लाख रुपये के बीच है और इस पर 5000 घंटे या फिर  5 साल की वारंटी है. 

 

POST A COMMENT