किसान-Tech: बड़े से बड़े खेतों में फटाफट स्प्रे करेगा ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर

किसान-Tech: बड़े से बड़े खेतों में फटाफट स्प्रे करेगा ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर

जिन किसानों के पास बड़े खेत हैं उनके लिए दवा और कीटनाशक का स्प्रे कराना अपने आप में एक बहुत समय और श्रम लेने वाला काम है. किसानों की इसी समस्या का हल है ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मशीन. आज किसान- Tech में हम आपको इसी मशीन के बारें में विस्तार से बता रहे हैं.

Advertisement
किसान-Tech: किसान का श्रम और स्वास्थ्य दोनों बचाता है ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयरtractor mounted sprayer

आज के दौर में खेती में हर काम मशीनों और तकनीक की ओर बढ़ चला है. लेकिन अभी भी खेतीबाड़ी के कई ऐसे काम हैं जो किसानों को हाथ से करने पड़ते हैं. इन्ही में से एक है खेतों में स्प्रे का काम. अभी भी बहुत सारे किसान अपनी पीठ पर पुरानी तकनीक की स्प्रे मशीन लादकर खेत में घूम-घूमकर दवाएं और उर्वरक छिड़कते हैं. किसानों की इसी परेशानी को हल करने के लिए ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर आ गया है. आज किसान-Tech की इस सीरीज में हम आपको ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर के बारे में विस्तार से बताएंगे और साथ ही इसके दाम और सब्सिडी की जानकारी भी देंगे.

क्या है ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर?

इस मशीन के नाम से तो ये साफ है कि ये तरल पदार्थों को खेत में स्प्रे करने के काम में आने वाला कृषि उपकरण है. यह एक तरह की बड़ी स्प्रेयर मशीन है जो ट्रैक्टर के पीछे माउंट हो जाती है. इसमें एक बड़ी क्षमता वाला टैंक होता है, जिसमें आप कई सौ लीटर दवा या कीटनाशक भर सकते हैं. ये मशीन सीधा टैक्टर की पीटीओ शाफ्ट से कनेक्ट होती है और एक साथ बहुत बड़े क्षेत्र में स्प्रे कर सकती है. 

इस मशीन से किसान फसल पर कीटनाशक, उर्वरक और शाकनाशियों का छिड़काव बहुत तेजी से किया जा सकता है. ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर की मदद से आप एकड़ भर के खेत में कुछ ही मिनटों में स्प्रे कर सकते हैं. इससे किसान का समय बचता है, श्रम और मजदूरी भी बचती है. सबसे अहम बात ये है कि फसल में छिड़कव करने वाली दवाएं और कीटनाशक इंसानों के लिए जहरीली होती हैं. ऐसे में किसानों को ये जहरीली दवाएं अपने कंधे पर लादकर नहीं स्प्रे करना होगा, बल्कि ये काम ट्रैक्टर पर आराम से बैठकर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- चना और मसूर की नई किस्में 3 साल में होंगी तैयार, रिसर्च के लिए सरकार ने जारी किया फंड

ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर के फायदे

  • ये मशीन हर प्रकार के खेतों में दवाएं छिड़क सकती है
  • इससे बहुत कम समय में ज्यादा से ज्यादा खेत में दवा स्प्रे की जा सकती है
  • ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर की स्पीड ट्रैक्टर से कंट्रोल की जा सकती है
  • यह हर तरह के कीटनाशक, उर्वरकों और शाकनाशियों का स्प्रे कर सकती है
  • ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर से बिना मजदूरों के ही किसान खेत में स्प्रे कर सकते हैं
  • बड़े किसानों के कई एकड़ के खेत में ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर बहुत कम समय में स्प्रे कर सकती है
  • छोटे खेतों के लिए भी ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर का छोटा वर्जन बाजार में मिलता है
  • ये मशीन सब्जियों एवं फूलों के बाग में स्प्रे कर सकती है
  • साथ ही सबी लंबी फसलें जैसे गन्ना, मक्का कपास, ज्वार और बाजरा जैसी फसलों में उपयुक्त है

जानें कीमत और सब्सिडी

मार्केट में बहुत सारे मॉडल और कंपनियों के ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर मिल जाएंगे. टैंक और मोटर की क्षमता के हिसाब से हर मशीन की कीमत अलग-अलग होगी. बता दें कि ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर की कीमत 11000 रुपये से लेकर 1,75,000 रुपए तक है. महिंद्रा, नेपच्यून बलवान, मित्रा, ग्रीव्स कॉटन जैसे कंपनियां ये मशीन बेच रही हैं. किसानों के अपनी खेती के हिसाब से इसे खरीदना चाहिए.

ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर को सरकार अच्छी सब्सिडी भी देती है. इसके लिए आपको कृषि विभाग से रजिस्टर्ड डीलर से ही ये मशीन खरीदनी होगी. रजिस्टर्ड डीलरों की लिस्ट आप अपने जिले के कृषि विभाग से प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि सरकार ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर पर किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है. 

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत या अधिकतम 30,000 रुपए सब्सिडी मिलेगी. वहीं सामान्य किसानों 40 प्रतिशत या अधिकतम 24,000 रुपए तक की सब्सिडी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 

Dairy Milk: बरसात के दौरान शेड में किए ये दो काम तो नहीं घटेगा दूध उत्पादन
खेतों में गोबर खाद फैलाने के लिए करें इस मशीन का इस्तेमाल, पैसा और समय दोनों बचेगा

POST A COMMENT