खेतों की मिट्टी को ढीला करने और बीज बोने के लिए जमीन तैयार करने के लिए कल्टीवेटर और रोटावेटर जैसी जुताई मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है. ये मशीनें मिट्टी को डिटॉक्सीफाई करती हैं. वहीं, मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों को बढ़ाने के लिए खेतों की पहली जुताई के दौरान मिट्टी में कम्पोस्ट/पुरानी गोबर की खाद मिलाई जाती है. हालांकि, खेतों में गोबर की खाद बिखेरते समय किसानों को सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है. चुनौती यह है कि खेत में गोबर की खाद को समान रूप से कैसे फैलाया जाए. जब भी किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर खेत में गोबर की खाद डालते हैं, तो उन्हें इस काम में काफी मजदूरी देनी पड़ती है और फिर भी खाद खेत में समान रूप से नहीं फैलती है. किसान अपनी इस समस्या का समाधान “कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन” के जरिए कर सकते हैं. दरअसल इस मशीन का इस्तेमाल खेतों में गोबर की खाद को एक समान फैलाने है. ताकि फसलों को एक समान पोषण मिल सके. इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि यह मशीन क्या है और कैसे काम करती है.
कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन खेत में कम्पोस्ट खाद फैलाने वाला एक कृषि यंत्र है, जिसे ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाया जाता है. यह मशीन खेत में बराबर मात्रा में खाद फैलाती है. इससे खाद की बर्बादी भी रुकती है और किसान की मजदूरी और मेहनत भी बचती है. ये कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन कई तरह की होती हैं, जिसमें एक पंखे वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन होती है. यह अपने बड़े पंखों से सीधे गोबर या कम्पोस्ट खाद के ढेर को फैला देती है. एक दूसरी तरह की कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन भी होती है, जिसमें खुद एक छोटा टैंकर होता है. इस टैंक को पुरानी गोबर की खाद से भर दिया जाता है और इसे ट्रैक्टर के पीछे जोड़कर चलाया जाता है, जिससे यह मशीन खेत में खाद फैलाती रहती है.
ये भी पढ़ें: यहां बेहद कम दाम में मिल रहा सेकेंड हैंड ट्रैक्टर, एक्सचेंज ऑफर भी हुआ शुरू
वहीं, एक तीसरी तरह की ट्रॉली वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन भी है. इस मशीन का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर खाद फैलाने के लिए किया जाता है. इस मशीन का इस्तेमाल व्यावसायिक खेती करने वाले किसान और किसान समूह करते हैं. इस तरह की कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन एक बड़ी ट्रॉली के पीछे लगी होती है, जो अपने पंखों से ट्रॉली में भरी खाद को सीधे खेत में फैला देती है. लेकिन इनमें से टैंक वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन किसानों के बीच सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है.
ये भी पढ़ें: ड्रोन खरीद के लिए 3.65 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही बिहार सरकार, तुरंत करें अप्लाई
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today