खेती एक ऐसा काम है जिसमें हर छोटी बड़ी चीज में मेहनत लगती ही है. ऐसे में अगर कोई भी तकनीक या मशीन किसानों का श्रम बचाती है तो उनके लिए वरदान के समान ही होती है. इसी तरह जुताई, बुवाई और खाद, खेती के तीन सबसे जरूरी और सबसे ज्यादा मेहनत वाले काम होते हैं. इसलिए आज किसान-Tech की इस सीरीज में हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बता रहे हैं जो ये तीनों ही काम अकेले करती है. इसका नाम सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन है. सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल क्या है और ये कितने रुपये में उपलब्ध है, ये सब हम आपको बताने वाले हैं.
आसान भाषा में समझाएं तो ये एक ऐसी मशीन है जो मिट्टी में बीज और फर्टिलाइजर एक साथ डालती है. सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन इतनी कारगर है कि कोई भी बीज मिट्टी में निर्धारित गहराई पर बो सकती है. इससे होता ये है कि
बीज का अंकुरण एकदम बेहतर तरीके से होता है. सही गहराई सेट कर पाने की वजह से ये मशीन उर्वरक भी एक दम सटीक अनुपात में बुवाई के साथ ही डालती है.
इसका फायदा ये मिलता है कि उर्वरक एक दम वहीं पहुंचता है, जहां जरूरत होती है और फसल को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलता है. खास बात ये है कि ये दोनों ही काम एक साथ करने के लिए आपको खेत भी पहले से तैयार नहीं करना पड़ेगा. सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन से पिछली फसल की कटाई के बाद सीधे नई फसल की बुवाई और उर्वरक डाल सकते हैं. ये आधुनिक मशीन हर तरह की मिट्टी पर काम करने में कारगर होती है.
ये भी पढ़ें- डिजिटल कृषि मिशन से हो सकेगी झूठे फसल बीमा दावों की भी जांच , जानें कैसे
बाजार में लैंडफोर्स, खेदूत और जॉन डियर के अलावा कई लोकल ब्रांड की सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन उपलब्ध है. मॉडल और कंपनी के हिसाब से इसका दाम ऊपर-नीचे जाता है. सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन की आमतौर पर कीमत 65 हजार से 1.50 लाख रुपये के बीच होती है.
वहीं इस मशीन पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है. सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन पर अलग-अगल राज्य सरकारें सब्सिडी प्रदान करती हैं. सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है. इस मशीन पर सब्सिडी की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि विभाग या उद्यान विभाग में संपर्क करें.
ये भी पढ़ें-
काले फसलों की खेती कर बनाई पहचान, कर रहे अच्छी कमाई
ये हैं धान की खेती से जुड़ी 10 कहावतें, आपको मिलेगी चौंकाने वाली जानकारी
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today