किसानों को ऐसे मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, खेती-बाड़ी का काम होगा आसान

किसानों को ऐसे मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, खेती-बाड़ी का काम होगा आसान

मौसम विभाग की ओर से मेघदूत ऐप डिजिटल इंडिया के तहत किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है. इसका उपयोग बेहद सरल है. इसके माध्यम से मौसम की जानकारी के आधार पर किसानों को फसल को जोखिम से बचाने की सलाह मिलती है.

Advertisement
किसानों को ऐसे मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, खेती-बाड़ी का काम होगा आसानकिसानों को ऐसे मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

खेती-किसानी में किसानों के लिए वैसे तो बहुत कुछ महत्वपूर्ण है, लेकिन उसमें सबसे जरूरी है फसलों के लिए अनुकूल मौसम का होना. बिना अनुकूल मौसम के किसानों को अपनी फसलों का बेहतर उत्पादन लेना कठिन काम होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने एक ऐप विकसित किया है. एस ऐप का नाम मेघदूत है. मेघदूत ऐप के जरिए किसानों को सटीक मौसम की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.

इस ऐप के इस्तेमाल से किसानों को मौसम के जोखिम से डरने की जरूरत नहीं है. कोई भी किसान इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क डाउनलोड कर सकता है. इस एप के माध्यम से किसान मौसम के खतरे से अपनी फसलों का बचाव के साथ ही बेहतर उत्पादन ले सकता है.

फसलों का बचाव करेगा मेघदूत

मौसम विभाग की ओर से मेघदूत ऐप डिजिटल इंडिया के तहत किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है. इसका उपयोग बेहद सरल है. इसके माध्यम से मौसम की जानकारी के आधार पर किसानों को फसल को जोखिम से बचाने की सलाह मिलती है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से किसान अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. फिर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके मौसम की जानकारी का सही-सही अलर्ट पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- पहाड़ों में भी हो रही है रंगीन गोभी की खेती, किसानों की लगातार बढ़ी कमाई

कैसे करें मेघदूत ऐप का इस्तेमाल

मेघदूत ऐप किसानों को मौसम की सटीक जानकारी देने के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की एक संयुक्त पहल के तहत विकसित किया गया है. मेघदूत ऐप को गूगल प्ले स्टोर से किसानों को डाउनलोड करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसानों को मोबाइल नंबर डालना होगा. उसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा का उपयोग करके साइन इन करना होगा. ऐप हर मंगलवार और शुक्रवार को एग्रोमेट फील्ड यूनिट द्वारा जारी फसल पर जिलेवार सलाह और पूर्व अनुमानित मौसम की जानकारी देता है. 

सिंचाई में भी करेगा सहयोग

किसानों को मौसम के अनुसार निर्णय लेने और फसलों की बुवाई, कीटनाशक, उर्वरक का प्रयोग, सिंचाई के समय का निर्धारण करने में भी मदद करता है. इसके अलावा मेघदूत ऐप से मौसम की जानकारी, बारिश, तापमान आर्द्रता, हवा की गति और दिशा से संबंधित 5 दिनों के पिछले और बाद के मौसम की जानकारी भी मिलती है.

POST A COMMENT